तमिलनाडु: मदुरै में ट्रेन के कोच में सिलेंडर फटने से लगी आग, 9 की मौत
तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़े एक प्राइवेट पार्टी कोच में शनिवार सुबह को आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और बचाव कार्य शुरू किया। भारतीय रेलवे के अधिकारी ने बताया कि आग यात्रियों द्वारा अवैध तरीके से लाए गए सिलेंडर फटने के कारण लगी है।
कैसे हुआ हादसा?
मदुरै की जिलाधिकारी एमएस संगीता ने हादसे में 9 लोगों की मौत की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा, "आज सुबह करीब 5:30 बजे मदुरै रेलवे स्टेशन के यार्ड में रुके हुए कोच में आग लग गई। इसमें मौजूद लोग तीर्थयात्री थे और उत्तर प्रदेश से आ रहे थे। इनमें से कुछ लोग कॉफी बनाने के लिए गैस स्टोव जलाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सिलेंडर में विस्फोट हो गया। हमने अब तक 9 शव बरामद कर लिए हैं।"
कोच में अवैध रूप से लाए थे सिलेंडर लाए थे यात्री- रेलवे
दक्षिण रेलवे ने बयान जारी कर रहा कि प्राइवेट कोच ने 17 अगस्त को लखनऊ से अपनी यात्रा शुरू की थी और कल पुनालूर मदुरै एक्सप्रेस के जरिए नागरकोइल से कोच को मदुरै लाया गया था और ट्रेन से अलग कर यार्ड में खड़ा किया गया था। रेलवे ने कहा कि कुछ लोग कोच में अवैध रूप से सिलेंडर ले आए थे और आग लगने के बाद कुछ लोग ट्रेन से कूद गए, जबकि कुछ प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे।
यहां देखिये वीडियो
रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान
ANI के मुताबिक, दक्षिण रेलवे ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। रेलवे ने कहा कि प्रत्येक मृतक के आश्रित को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। रेलवे ने यात्रियों के परिजन की मदद और हादसे से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए 2 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। बता दें कि हादसे के समय कोच में करीब 50 लोग मौजूद थे।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने हादसे पर जताया दुख
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मदुरै में हुए हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सरकार सभी मृतकों के परिजन को 3-3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि घायलों को बेहतर उपचार दिलवाने के साथ-साथ मृतकों के शवों को उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही तमिलनाडु सरकार के मंत्री पी मूर्ती ने घटनास्थल का दौरा कर प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारतीय रेलवे सामूहिक बुकिंग के लिए प्राइवेट पार्टी कोच की सुविधा प्रदान करता है, जिसे IRCTC के पोर्टल या रेलवे के कार्यालय से एडवांस में बुक किया जा सकता है। इस कोच को विभिन्न ट्रेनों के जरिए गंतव्य तक पहुंचाया जाता है और बीच की अवधि के दौरान यह स्टेशन के यार्ड में खड़ा रहता है। हालांकि, अन्य ट्रेनों की तरह इसमें भी गैस सिलेंडर या अन्य प्रकार की किसी भी ज्वलनशील वस्तु को ले जाने की अनुमति नहीं होती।