Page Loader
दिल्ली पुलिस के मालखाने में लगी भीषण आग, 450 वाहन जलकर खाक 
दिल्ली पुलिस के मालखाने में लगी भीषण आग (तस्वीर: एक्स/@nischalnavin2)

दिल्ली पुलिस के मालखाने में लगी भीषण आग, 450 वाहन जलकर खाक 

लेखन गजेंद्र
Jan 29, 2024
11:10 am

क्या है खबर?

दिल्ली के वजीराबाद में दिल्ली पुलिस के ट्रेनिंग स्कूल के मालखाने में रविवार रात को भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर 450 वाहन जल गए। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की करीब 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सुबह करीब 4ः15 बजे आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

आग

मालखाने में मौजूद थीं 200 कारें और 250 दो पहिया वाहन

खबरों के मुताबिक, हादसे के वक्त मालखाने में 200 कारें और 250 दोपहिया वाहन मौजूद थे। आग लगने के बाद कोई वाहन नहीं बचा। सिर्फ लोहे का ढांचा ही दिख रहा है। करीब 500 वर्ग गज में फैले मालखाने में रखे अधिकतर वाहन बेकार बताए जा रहे हैं। आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बता दें कि फरवरी, 2022 में दिल्ली के सागरपुर पुलिस स्टेशन के मालखाने में भी आग से 350 वाहन जल गए थे।

ट्विटर पोस्ट

दिल्ली पुलिस के मालखाने में लगी आग