Page Loader
दिल्ली: मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में लगी आग, छात्रों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान
दिल्ली के मुखर्जी नगर में लगी आग (तस्वीर: ट्विटर/@NGPBLOGS)

दिल्ली: मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में लगी आग, छात्रों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान

लेखन गजेंद्र
Jun 15, 2023
01:36 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में मुखर्जी नगर में स्थित बत्रा सिनेमा के पास ज्ञाना बिल्डिंग में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद इमारत में अफरा-तफरी मच गई। इमारत में एक कोचिंग सेंटर भी चलता है, जिसके छात्रों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर दमकल के 11 वाहन आग बुझाने पहुंचे हैं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ छात्र आग से बचने के लिए खिड़कियों से नीचे लटक कर कूदते दिख रहे हैं।

हादसा

कूदने से कई छात्र हुए घायल

वीडियो में दिख रहा है कि कुछ छात्र रस्सी और तार के सहारे खिड़कियों से लटककर नीचे उतर रहे हैं। इस दौरान कुछ छात्र कूदते नजर आ रहे हैं। इसमें कई छात्र घायल हुए हैं। अग्निशमन विभाग एक घंटे से आग बुझाने में लगा है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। बता दें, मुखर्जी नगर काफी व्यस्त और भीड़भाड़ वाला इलाका है। यह सिविल सेवा की तैयारी कराने वाली कोचिंग सेंटरों के लिए जाना जाता है।

ट्विटर पोस्ट

इमारत में आग लगने के बाद खुद को बचाते छात्र