Page Loader
मध्य प्रदेश सचिवालय में लगी आग, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
मध्य प्रदेश सचिवालय में लगी आग

मध्य प्रदेश सचिवालय में लगी आग, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

Mar 09, 2024
12:14 pm

क्या है खबर?

भोपाल स्थित मध्य प्रदेश सचिवालय में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। इसे बुझाने के लिए दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। त्रासदी में अभी तक किसी तरह के जानमाल की खबर नहीं है। भोपाल नगर निगम के दमकल अधिकारी रामेश्वर नील ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और अब तीसरी मंजिल से धुआं निकल रहा है, जहां दस्तावेज रखे हुए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस त्रासदी की जांच के आदेश दिए हैं।

बयान

मुख्य सचिव को दिए देखरेख के निर्देश- यादव

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री यादव ने कहा, "मेरी जानकारी में आया है कि वल्लभ भवन की पुरानी इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लगी है। कलेक्टर से मिली जानकारी के आधार पर मैंने मुख्य सचिव को इस पर नजर रखने को कहा है कि इसकी पूरी जानकारी जुटाई जाएगी। मुझे बताया गया है कि आग पर काबू पा लिया गया है। हमने निर्देश दिए हैं कि ऐसी घटनाएं फिर से न हो।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो