धोनी और कोहली की बेटियों पर भद्दे कमेंट्स के लिए 6 सोशल मीडिया अकाउंट पर मुकदमा
क्या है खबर?
दिल्ली पुलिस ने दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की बेटियों पर भद्दे कमेंट करने वाले छह सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने यह कार्रवाई दिल्ली महिला आयोग की ओर से भेजे गए नोटिस के बाद की है।
आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालिवाल ने कमेंट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्राथमिकी की प्रति ट्विटर पर साझा की है।
कार्रवाई
क्या है मामला?
मालिवाल ने 11 जनवरी को ट्विटर पर भद्दे कमेंट का स्क्रीन साझा कर लिखा था, "देश के दो बड़े खिलाड़ी विराट कोहली और धोनी की बच्चियों की तस्वीरें ट्विटर पर डालकर कुछ अकाउंट्स भद्दी टिप्पणी कर रहे हैं। दो और सात साल की बच्चियों के लिए ऐसी घटिया बातें। कोई खिलाड़ी पसंद नहीं तो क्या उसकी बच्ची को गाली दोगे। पुलिस को FIR दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किया है।"
दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।