अमेरिका में निर्मला सीतारमण से पूछा गया मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा पर सवाल, जानें क्या कहा
क्या है खबर?
अमेरिका में अमेरिकी थिंक टैंक पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स (PIIE) में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भारत में मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा से जुड़ा सवाल किया गया।
जवाब में सीतारमण ने कहा, "भारत में दुनिया की दूसरी बड़ी मुस्लिम आबादी है और यह बढ़ रही है। अगर ऐसी कोई धारणा है कि सरकार के समर्थन से उनका जीवन मुश्किल बना दिया गया है तो यह कहना कहां तक सही होगा, जबकि 1947 की तुलना में आबादी बढ़ी है।"
जवाब
ऐसी रिपोर्टिंग करने वालों का भारत में स्वागत- सीतारमण
वित्त मंत्री ने कहा, "पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हालत बदतर है और आबादी घट रही है। भारत में मुसलमानों को प्रभावित करने के लिए हिंसा हो रही है तो यह बयान भ्रम है। जो लोग ऐसी रिपोर्टिंग कर रहे हैं, मैं उनका अपनी बात साबित करने के लिए भारत में स्वागत करूंगी।"
PIIE के अध्यक्ष एडम एस पोसेन ने पश्चिमी देशों में विपक्षी सांसदों की स्थिति और भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की हिंसा पर रिपोर्टिंग से जुड़ा सवाल किया था।