
हरियाणा: पंचकूला में बिल को लेकर नाइट क्लब में चलीं लाठियां और तलवारें, वेटर को घसीटा
क्या है खबर?
हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर 20 स्थित एक नाइट क्लब में मंगलवार सुबह 4ः00 बजे क्लब के बाउंसर और पार्टी करने आए कुछ युवकों के बीच कहासुनी हो गई।
इस दौरान दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई और लोगों ने लाठी-डंडे और तलवारें निकाल लीं। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें क्लब के बाहर का दृश्य दिख रहा है।
इस दौरान क्लब के वेटर को युवकों ने कार में लटकाकर 100 मीटर तक घसीटा।
मारपीट
कैसे शुरू हुआ झगड़ा?
क्लब में 2 युवक 3 युवतियों के साथ पार्टी करने आए थे। इस दौरान 23,000 रुपये के बिल को लेकर क्लब के संचालकों के साथ युवकों की बहस हो गई।
तभी बाउंसरों ने युवकों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इससे नाराज युवकों ने फोन कर 10 से 12 युवकों को बुलाया, जो लाठी-डंडों और तलवारें लेकर पहुंचे।
कार सवार युवकों से बिल के पैसे मांग रहे वेटर को कार से घसीटा गया। पुलिस युवकों की तलाश कर रही है।
ट्विटर पोस्ट
नाइट क्लब के बाहर मारपीट का दृश्य
पंचकूला के सेक्टर 20 के पॉश क्लब में सुबह 4 बजे चले डंडे और तलवारें
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) November 7, 2023
युवक को गाड़ी से लटकाकर 100 मीटर तक घसीटते ले गए आरोपी#वायरलवीडियो pic.twitter.com/ZGClklp5Nr