अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर तंज, कहा- झगड़ा खत्म हो गया तो थोड़ा काम कर लें?
क्या है खबर?
कोरोना महामारी की दूसरी लहर में आवश्यकता से चार गुना ऑक्सीजन की मांग को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार और केंद्र के बीच चल रहे विवाद को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीखा तंज कसा है।
उन्होंने कहा कि यदि ऑक्सीजन पर झगड़ा खत्म हो गया हो तो थोड़ा काम कर लें? इतना ही उन्होंने केंद्र सरकार से महामारी की तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए एकजुट होकर कार करने की भी अपील की है।
प्रकरण
दिल्ली सरकार पर ऑक्सीजन की मांग चार गुना बढ़ाकर पेश करने का आरोप
केंद्र सरकार की ओर से AIIMS प्रमुख डॉ रणदीप गुलेरिया की अध्यक्षता में गठित सब-पैनल ने दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की खपत के आधार पर रिपोर्ट तैयार की थी।
इसमें कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने 183 अस्पतालों में 1,140 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) की मांग होने का दावा किया, वहीं अस्पतालों द्वारा दी गई सूचना के हिसाब से वास्तविक खपत मात्र 209 मीट्रिक टन ही थी। इस हिसाब से दिल्ली की मांग चार गुना अधिक थी।
राजनीति
भाजपा नेताओं ने साधा था केजरीवाल पर निशाना
भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने मामले में दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है, "अरविंद केजरीवाल अगर आपमें थोड़ी सी भी शर्म बची है तो अभी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करो और दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की मांग को चार गुना करने के लिए देश से माफी मांगो।"
वहीं भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट करते हुए कहा, "आखिरकार सच सामने आ गया... इसने 12 राज्यों को प्रभावित किया। तो दोस्तों केजरीवाल झूठ बोल रहे थे।"
प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किया था बचाव
इस मामले मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी शुक्रवार को अपना पक्ष रखा था।
उन्होंने ट्वीट किया था, 'मेरा गुनाह यह है कि मैं अपने दो करोड़ लोगों की सांसों के लिए लड़ा। जब आप चुनावी रैली कर रहे थे तब मैं रातभर जगकर आक्सीजन का इंतजाम कर रहा था। लोगों को आक्सीजन दिलाने के लिए मैं लड़ा, गिड़गिड़ाया। लोगों ने आक्सीजन की कमी से अपनों को खोया है। उन्हें झूठा मत कहिए, उन्हें बहुत बुरा लग रहा है।'
जानकारी
दिल्ली सरकार ने कहा- केंद्र का है पैनल
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि ऐसी कोई रिपोर्ट है ही नहीं और भाजपा झूठ बोल रही है। यह रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट पैनल की नहीं है, बल्कि एक सब-पैनल की है जो केंद्र सरकार का है।
स्पष्ट
दिल्ली द्वारा मांग को चार गुना बताने की बात नहीं कह सकते- AIIMS निदेशक
मामले में शनिवार को AIIMS निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा, "यह दिल्ली में ऑक्सीजन ऑडिट की अंतरिम रिपोर्ट है। मुझे नहीं लगता कि हम मांग को चार गुना बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने की बात कह सकते हैं। अभी यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है। हमें इंतजार कर यह देखना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट इस पर क्या कहता है।"
बता दें कि सब पैनल की यह रिपोर्ट केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन ऑडिट पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य पैनल को सौंपी है।
तंज
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर कसा तंज
इस मामले में अब मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है।
उन्होंने ट्वीट किया, 'ऑक्सीजन पर आपका झगड़ा खत्म हो गया हो तो थोड़ा काम कर लें? आइए मिलकर ऐसी व्यवस्था बनाते हैं कि तीसरी लहर में किसी को ऑक्सिजन की कमी ना हो। दूसरी लहर में लोगों को ऑक्सिजन की भीषण कमी हुई थी। अब तीसरी लहर में ऐसा ना हो। आपस में लड़ेंगे तो करोना जीत जाएगा। मिलकर लड़ेंगे तो देश जीतेगा।'