कूनो राष्ट्रीय उद्यान में मादा चीता ज्वाला के शावक की मौत, कुल चौथे चीते की मौत
मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में मंगलवार को मादा चीता ज्वाला के एक शावक की मौत हो गई। कूनो में यह चौथे चीते की मौत हुई है। कूनो के एक बड़े बाड़े में ज्वाला और उसके शावकों को रखा गया है। यहीं एक शावक ने दम तोड़ दिया। निगरानी दल को शावक बीमार मिला था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वन अधिकारियों ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि कारणों का पता लगाया जा रहा है।
24 मार्च को ज्वाला ने 4 शावकों को दिया था जन्म
नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला (पूर्व नाम सियाया) ने 24 मार्च को उद्यान में 4 शावकों को जन्म दिया था। पर्यावरण मंत्रालय और कूनो उद्यान प्रबंधन इन शावकों के नामकरण के लिए लोगों से नाम मांग रहा था। इस बीच एक शावक की मौत हो गई। उद्यान में अब 17 चीते और 3 शावक हैं। इससे पहले 3 चीतों की भी मौत हो चुकी है। शावक की मौत के बाद उद्यान प्रबंधन की चिंता बढ़ गई है।