किसान महापंचायत: राकेश टिकैत को हिरासत में लेने के बाद छोड़ा गया
किसान नेता राकेश टिकैत को अलीगढ़ पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वे ग्रेटर नोएडा के जीरो पाइंट पर होने वाली किसान महापंचायत में शामिल होने जा रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें अलीगढ़ के टप्पल पर रोक लिया। इसके बाद गुस्साए किसान टप्पल थाने पहुंच गए और 1 घंटे के भीतर टिकैत को रिहा करने का अल्टीमेटम दिया। फिलहाल पुलिस ने टिकैत को छोड़ दिया है और वे ग्रेटर नोएडा की ओर रवाना हो गए हैं।
टिकैत बोले- अब लड़ाई आर-पार की होगी
हिरासत में लिए जाने के दौरान टिकैत ने कहा, "हमें नहीं पता कहां लेकर जा रहे। अगर इसका समाधान नहीं होता तो हम ट्रैक्टर यात्रा शुरू करेंगे यहां से लखनऊ की। हम आज शाम तक प्रशासन और सरकार का इंतजार करेंगे। अब लड़ाई आर-पार की होगी। ये किसान, मजदूर, गरीब, आदिवासी को दबाना चाहते हैं, उसकी घोषणा हम शाम को करेंगे। ये इनका पहला ट्रायल है तो अगला ट्रायल हमारा होगा।"
हापुड़ में किसानों की पुलिस से झड़प
हापुड़ में किसानों की पुलिस से झड़प हो गई। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर पिलखुवा के छिजारसी टोल टैक्स पर पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद किसान आक्रोशित हो गए। नोएडा के महामाया फ्लाईओवर पर भी किसानों को रोके जाने के बाद किसान आक्रोशित हो गए। दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा के 10 संगठनों ने 4 मांगों को लेकर दिल्ली कूच का ऐलान किया है। किसानों की समस्याओं का समाधान लिए सरकार ने उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है।