Page Loader
केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में किसानों ने फिर भरी हुंकार, महापंचायत में बनाई रणनीति
केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में किसानों ने महापंचायत का आयोजन किया (तस्वीर: ट्विटर/@_Yogendrayadav)

केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में किसानों ने फिर भरी हुंकार, महापंचायत में बनाई रणनीति

लेखन गजेंद्र
Mar 20, 2023
06:59 pm

क्या है खबर?

केंद्र सरकार के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा ने एक बार हुंकार भरी है। सोमवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान महापंचायत का आयोजन कर उन्होंने अपनी ताकत दिखाई। महापंचायत में सैकड़ों किसान शामिल हुए। इस दौरान आगे के कार्यक्रम और किसान आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोर्चे के 15 सदस्यों ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और कर्ज माफी समेत कई मांगों का ज्ञापन भी सौंपा है।

आंदोलन

30 अप्रैल को फिर बुलाई गई बैठक

संयुक्त किसान मोर्चे के पदाधिकारियों का कहना है कि अभी कई मुद्दों का समाधान होना बाकी है। इसलिए 30 अप्रैल को दिल्ली में एक और बैठक का आयोजन किया जाएगा। सभी किसान संगठनों से अपील की गई है कि वे अपने राज्यों में रैलियां निकालें और पंचायतें करें। महापंचायत में 32 किसान संगठन शामिल हुए। इस दौरान केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया गया, जिसने फसल की कुल लागत पर 50 प्रतिशत MSP नहीं लागू की।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में देखिए रामलीला मैदान में किसान का हुजूम