मध्य प्रदेश: मुरैना में पुराने विवाद को लेकर परिवार के 5 लोगों की गोली मारकर हत्या
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के मुरैना में दो पक्षों के बीच पुराने विवाद को लेकर शुक्रवार को परिवार के 5 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों में 3 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं।
घटना सिहोनियां थाना क्षेत्र के लेपा-भिड़ौसा गांव की है। यहां पहले दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चलीं। इसके बाद एक पक्ष ने बंदूक से 5 को मौत के घाट उतार दिया।
हत्या से गांव में दहशत का माहौल है और लोग डरे हुए हैं।
हत्या
दोनों पक्षों के बीच 10 साल पुरानी है लड़ाई
दैनिक भास्कर के मुताबिक, इस हत्या के पीछे 10 साल पुरानी लड़ाई बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतकों के परिवार के लोगों ने आरोपियों के परिवार के लोगों की हत्या की थी।
दिमनी से कांग्रेस विधायक रविंद्र सिंह इसी गांव के हैं।
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लाठी डंडों से लड़ाई के बीच एक युवक बंदूक लेकर आता है और निशाना लगाकर एक के बाद 5 लोगों को गोली मार देता है।
ट्विटर पोस्ट
घटना का वीडियो वायरल
एमपी के मुरैना में पुरानी रंजिश को लेकर किया प्राणघातक हमला, एक ही परिवार के पिता-पुत्र सहित छह की मौत तीन महिलाओं सहित चार लोग हुए गंभीर घायल, गाँव में पहुँचा पुलिस बल, प्रत्यक्षदर्शियों ने बनाया वीडियो घटना के बाद हुआ वायरल @ABPNews @vivekbajpai84 pic.twitter.com/v55YI5pRZV
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) May 5, 2023