
डोनाल्ड ट्रंप के जीरो टैरिफ दावे को जयशंकर ने झटका दिया, कहा- अभी कुछ तय नहीं
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर चल रही खींचतान के बीच बयान दिया है कि भारत जीरो टैरिफ के साथ व्यापार समझौता करने को तैयार हो गया है। इसका विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खंडन किया है।
जयशंकर ने गुरुवार को दिल्ली में मीडिया से कहा, "भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता चल रही है। ये जटिल वार्ताएं हैं। जब तक सब कुछ तय नहीं होता, तब तक कुछ भी तय नहीं है।"
बयान
आगे क्या बोले जयशंकर?
जयशंकर ने आगे कहा, "कोई भी व्यापार सौदा परस्पर लाभकारी होना चाहिए, कोई भी व्यापार सौदा दोनों देशों के लिए कारगर होना चाहिए। व्यापार सौदे से हमारी यही अपेक्षा होगी। जब तक ऐसा नहीं हो जाता, इस पर कोई भी निर्णय जल्दबाजी होगी।"
जयशंकर का यह बयान ट्रंप द्वारा कतर में एक व्यापार मंच पर बोलते हुए यह दावा करने के कुछ समय बाद आया कि भारत ने अमेरिका को शून्य टैरिफ के साथ व्यापार समझौते की पेशकश की है।
दावा
ट्रंप ने क्या कहा था?
कतर में व्यापारिक नेताओं के साथ एक कार्यक्रम में बोलते हुए ट्रंप ने कहा, "भारत में कुछ भी बेचना बहुत कठिन है। भारत सरकार ने हमें एक ऐसा सौदा पेश किया है, जिसके तहत वे मूल रूप से हमसे कोई शुल्क नहीं वसूलने को तैयार हैं।" यानी ट्रंप शून्य टैरिफ समझौते की ओर इशारा कर रहे हैं।
हालांकि, ट्रंप ने भारत के कथित प्रस्ताव के बारे में कोई और स्पष्ट जानकारी नहीं दी थी।
ट्विटर पोस्ट
जयशंकर का बयान
VIDEO | On trade talks between India and US, External Affairs Minister Dr S Jaishankar (@DrSJaishankar) says, "Between India and the US, trade talks have been going on, negotiations have been going on. Team is going at this point. These are complicated negotiations. Nothing is… pic.twitter.com/D993DWgISk
— Press Trust of India (@PTI_News) May 15, 2025