ओडिशा में एक और रूसी नागरिक की मौत, 15 दिनों में तीसरा ऐसा मामला
क्या है खबर?
ओडिशा में एक और रूसी नागरिक की मौत हो गई है। पिछले 15 दिनों में ओडिशा में रूसी नागरिकों की मौत का यह तीसरा मामला है।
इससे पहले 22 दिसंबर को रायगढ़ के एक होटल में 61 वर्षीय व्लादिमीर बिडेनोव और 25 दिसंबर को उनके दोस्त पावेल एन्टोव की मौत हुई थी।
एन्टोव को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कट्टर आलोचक माना जाता था। इसीलिए उनकी मौत के बाद कई कयास लगाए गए थे।
जानकारी
क्रूज शिप पर सवार था रूसी नागरिक
ताजा मामला 51 वर्षीय रूस के नागरिक सर्गेई मिल्याकोव की मौत का है। मंगलवार सुबह जगतसिंहपुर जिले के पारादीप तट पर एक कार्गो शिप पर उनका बरामद किया गया है। पुलिस मान रही है कि हार्ट अटैक से मिल्याकोव की मौत हुई है।
बयान
पोस्टमार्टम में आएगी मौत की असली वजह सामने
जगतसिंहपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) अखिलेश्वर सिंह ने TOI को बताया कि सर्गेई कार्गो शिप के चालक दल में शामिल थे। पोस्टमार्टम के बाद ही उनकी मौत की असली वजह सामने आ पाएगी। शुरुआती जांच में पता चला है कि वो अचानक से बेसुध हो गए थे। शायद उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है।
उन्होंने आगे बताया कि पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी होगी और उनके शव और विसरा सैंपल को सुरक्षित रखा जाएगा।
जानकारी
विवादों में रही है ओडिशा पुलिस
व्लादिमीर और एन्टोव के शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी न करवाकर ओडिशा पुलिस पहले ही आलोचकों के निशाने पर है। पुलिस ने उन दोनों के विसरा सैंपल भी सुरक्षित नहीं रखे और उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था।
जानकारी
कैसे हुई थी व्लादिमीर की मौत?
व्लादिमीर 22 दिसंबर को अपने कमरे में बेसुध मिले थे और उनके आसपास शराब की कई बोतलें रखी हुई थीं। इस हालात में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उनके गाइड ने बताया कि रूस से आए 61 वर्षीय व्लादिमीर बीमार थे। वो दिल के मरीज थे और उनके पास दवाएं थीं। ऐसा हो सकता है कि उन्होंने ज्यादा शराब पी ली हो। उनके दोस्त भी शराब पी रहे थे।
जांच
एन्टोव की मौत की जांच कर रही पुलिस
रायगढ़ के SP विवेकानंद शर्मा ने बताया कि 21 दिसंबर को इस होटल में चार लोग ठहरने के लिए आए थे। 22 दिसंबर को इनमें से एक व्लादिमीर की हार्ट स्ट्रोक के चलते मौत हो गई। उनकी मौत के बाद उनके दोस्त पावेल एन्टोव अवसाद में चले गए थे और 25 दिसंबर को उनकी मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि अभी यह पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की थी या वो दुर्घटनावश छत से गिर गए थे।
कयास
एन्टोव की मौत को लेकर लगाए जा रहे कयास
एन्टोव की मौत को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। दरअसल, एन्टोव यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को लेकर व्लादिमीर पुतिन के आलोचक थे। पिछले कुछ समय में पुतिन के कई आलोचकों की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हुई है। इसे देखते हुए एन्टोव की मौत को लेकर अटकलबाजी शुरू हो गई है।
हालांकि, रूसी दूतावास ने कहा कि ओडिशा पुलिस को अभी तक एन्टोव की मौत के पीछे कोई आपराधिक लिंक नहीं मिला है।