कर्नाटक: चिक्काबल्लापुर में खनन के लिए रखे विस्फोटक में धमाका, छह की मौत
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के पास स्थित चिक्काबल्लापुर में खनन वाली जगह पर हुए धमाके में छह लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि खनन कार्यों के लिए लाए गए जिलेटिन में धमाका होने से यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने घटनास्थल का दौरा किया। चिक्काबल्लापुर में हुए इस धमाके से लगभग एक महीने पहले राज्य के शिवमोगा जिले में भी ऐसा ही हादसा हुआ था।
कैसे हुआ धमाका?
लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, खनन के लिए जिलेटिन के अंधाधुंध इस्तेमाल की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 7 फरवरी को यहां पर खनन कार्य बंद करवा दिया था। हालांकि, गुप्त रूप से लगातार यहां खनन कार्य चलता रहा। इसकी जानकारी मिलने पर एक बार फिर पुलिस ने छापेमारी की और ठेकेदार को जिलेटिन का इस्तेमाल बंद करने की चेतावनी दी। लगातार छापेमारी और चेतावनी के बावजूद यहां जिलेटिन का इस्तेमाल बंद नहीं हुआ।
मामले में दो लोग गिरफ्तार, कड़ी कार्रवाई होगी- सुधाकर
मीडिया से बात करते हुए डॉ सुधाकर ने कहा कि घटनास्थल पर अवैध जिलेटिन रखा हुआ था। सही तरीके से भंडारण न होने के कारण यह हादसा हुआ है और इस मामले में दो लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा, "ये गैरकानूनी तरीके से रखे गए विस्फोटक थे। इस पर कानून के हिसाब से सख्त कार्रवाई की जाएगी।" प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने धमाके में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के आदेश- येदियुरप्पा
प्रधानमंत्री मोदी ने संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि कर्नाटक में हुए हादसे में लोगों की जान जाने का दुख है। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। वहीं मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि चिक्काबल्लापुर के पास हुआ हादसा दुखद है। जिलाधिकारी और वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी लेकर मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
शिवमोगा हादसे में हुई थी छह लोगों की मौत
इससे पहले पिछले महीने शिवमोगा जिले में हुए ऐसे ही एक हादसे में छह लोगों की मौत हुई थी। शिवमोगा शहर से 5-6 किलोमीटर अब्बालागिरी गांव के पास पत्थर तोड़ने वाली जगह पर यह धमाका हुआ था। हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, वो खनन के लिए जिलेटिन को ट्रक में ले जा रहे थे। धमाके में ट्रक के परखच्चे उड़ गए थे। इस विस्फोट से जोरदार धमाका हुआ और आसपास कई किलोमीटर तक झटके महसूस किए गए।