Page Loader
कर्नाटक: खनन के लिए विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में धमाका, अब तक आठ की मौत

कर्नाटक: खनन के लिए विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में धमाका, अब तक आठ की मौत

Jan 22, 2021
08:30 am

क्या है खबर?

कर्नाटक के शिवमोगा जिले में गुरुवार रात खनन वाली जगह पर हुए धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई है। अभी भी पत्थरों पर कई डायनामाइट स्टिक्स लगी हुई हैं, जिनमें और धमाकों की संभावना है। इसे देखते हुए पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। साथ ही मौके पर बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रभावितों की मदद कर रही है।

घटना

कैसे हुआ धमाका?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिवमोगा शहर से 5-6 किलोमीटर अब्बालागिरी गांव के पास पत्थर तोड़ने वाली जगह पर यह धमाका हुआ है। हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, वो खनन के लिए विस्फोटक को ट्रक में ले जा रहे थे। धमाके में ट्रक के भी परखच्चे उड़ गए हैं। गुरुवार रात लगभग 10 बजे हुए इस विस्फोट से जोरदार धमाका हुआ और आसपास कई किलोमीटर तक झटके महसूस किए गए।

जानकारी

कई घायलों की हालत गंभीर

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में धमाका हुआ था। इससे आठ मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है, जहां कईयों की हालत गंभीर बनी हुई है।

बयान

धमाके के बाद भूकंप जैसे झटके महसूस हुए- प्रत्यक्षदर्शी

धमाके और झटके से कई घरों में दरारें आ गईं और खिड़कियों के शीशे टूट गए। लोग इसे भूकंप का झटका समझकर घरों से बाहर निकल आए। ट्विटर पर कुछ लोगों ने टूटी खिड़कियों की तस्वीरें शेयर की हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाका इतना तेज था कि शीशे टूट गए और सड़कों पर भी दरार आ हो गई। धमाके से ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो और भूगर्भ वैज्ञानिकों से संपर्क किया गया।

इंतजाम

इलाका सील, प्रशासन मुस्तैद

शिवमोगा राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का गृह जिला है। धमाके के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया और पुलिस समेत प्रशासन के बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। शिवमोगा के जिलाधिकारी ने बताया कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है और जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। पुलिस ने ऐहतियात बरतते हुए घटनास्थल को पूरी तरह सील कर दिया है और किसी को भी वहां जाने की इजाजत नहीं है।

जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त किया

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से किए गए ट्वीट में लिखा है, 'शिवमोगा में जानमाल के नुकसान से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।'

ट्विटर पोस्ट

जोरदार धमाके से लोगों में फैला डर