प्रधानमंत्री मोदी ने रखी गुरुग्राम मेट्रो की नींव, जानें रूट और खर्च समेत अन्य अहम बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा में करीब 10,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें रेवाड़ी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का शिलान्यास भी शामिल है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला भी रखी, जिसे लगभग 5,450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। आइए इस मेट्रो परियोजना से जुड़ी अहम बातें और इसके लाभ विस्तार से जानते हैं।
मेट्रो परियोजना पुराने गुरुग्राम को नए गुरुग्राम से जोड़ेगी
पिछले साल 7 जून को प्रधानमंत्री ने इस परियोजना को मंजूरी दी थी। इस 28.5 किलोमीटर की परियोजना का मुख्य उद्देश्य पुराने गुरुग्राम को नए गुरुग्राम से जोड़ना है। यह मिलेनियम सिटी सेंटर को उद्योग विहार फेज-5 से जोड़ेगी। इसके अलावा यह साइबर सिटी के पास मौलसारी एवेन्यू स्टेशन पर रैपिड मेट्रो के मौजूदा मेट्रो नेटवर्क से भी जुड़ेगी। द्वारका एक्सप्रेसवे पर भी 1.85 किलोमीटर तक इसका विस्तार किया जाएगा। इसे पूरा होने में लगभग 4 साल लगेंगे।
गुरुग्राम मेट्रो में कितने और कौन से स्टेशन होंगे?
गुरुग्राम मेट्रो में 27 स्टेशन होंगे। इनमें सेक्टर 45, साइबर पार्क, सेक्टर 47, सुभाष चौक, सेक्टर 48, सेक्टर 72A , हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज 6, सेक्टर 10, सेक्टर 37, बसई गांव, सेक्टर 9, सेक्टर 7, सेक्टर 4, सेक्टर 5, अशोक विहार, सेक्टर 3, बजघेरा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर 23A, सेक्टर 22, उद्योग विहार फेज 4, उद्योग विहार फेज 5 और साइबर सिटी स्टेशन शामिल हैं। स्टेशनों के आसपास के इलाकों का भी विकास किया जाएगा।
परियोजना पर कौन खर्च करेगा?
इस परियोजना को केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार की 50-50 प्रतिशत साझेदारी के साथ स्पेशल परपज व्हीकल (SPV) के रूप में स्थापित किया जाएगा। ये सेवा द्वारका एक्सप्रेसवे (बसई गांव) तक जाएगी और इसे अगले चरण में इसे इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से जोड़ने की योजना है। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HMRTC) इस परियोजना का क्रियान्वयन करेगा। मौजूदा गुरुग्राम मेट्रो का क्रियान्वयन दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) द्वारा किया जाता है।
नई मेट्रो लाइन से क्या लाभ होगा?
पिछले कुछ समय से दिल्ली और आसपास के अन्य शहरों से गुरुग्राम आने-जाने वाले लोगो की संख्या हर साल बढ़ रही है। ऐसे में इस नई मेट्रो लाइन से कनेक्टिविटी में सुधार होगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को भी इससे लाभ होगा और लोगों और ट्रैफिक का भार कम होगा। इसके साथ ही सड़कों पर भी जाम से लोगों को निजात मिलेगी। इसके अलावा रियल स्टेट कारोबारियों को भी उम्मीद है कि मेट्रो बनने से निवेश में वृद्धि होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
रेवाड़ी में 720 बेड वाले AIIMS का निर्माण 1,650 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से हरियाणा के माजरा भालखी गांव में 203 एकड़ भूमि पर किया जाएगा। इस अस्पताल में 18 स्पेशलिस्ट और 17 सुपर स्पेशलिस्ट की निगरानी में रोगियों की देखभाल सेवाएं मिलेंगी। इनमें कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रो-एंटरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, बर्न और प्लास्टिक सर्जरी जैसी सेवाएं शामिल होंगी। इसमें 16 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, डायग्नोस्टिक प्रयोगशालाएं और एक ब्लड बैंक भी होगा।