इंजीनियर अतुल सुभाष की मां अपने पोते की कस्टडी के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं
बेंगलुरु में अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष की मां सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं। अतुल की मां अंजू देवी ने अपनी याचिका में अपने साढ़े चार साल के पोते की कस्टडी मांगी है। उन्होंने कहा है कि बच्चे का पता फिलहाल अज्ञात है। याचिका में कहा गया कि अतुल से अलग रह रही पत्नी निकिता और उसके ससुराल वालों ने बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
कोर्ट ने 3 राज्यों को जारी किया नोटिस
अतुल की मां ने याचिका में दलील दी है कि 3 राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक की संलिप्तता के कारण मामले को सुलझाने और न्याय सुनिश्चित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप आवश्यक है। मामले में न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका का संज्ञान लेते हुए तीनों राज्यों को नोटिस जारी कर 2 हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई अगले साल 7 जनवरी को निर्धारित की है।
जेल में बंद है निकिता और ससुराल वाले, बच्चा बोर्डिंग स्कूल में
अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद उनका वीडियो सामने आने पर विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता को गुरुग्राम, सास और साले को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया। अतुल के भाई द्वारा आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। निकिता ने पुलिस को बताया कि बच्चा फरीदाबाद के बोर्डिंग स्कूल में है।
बच्चे की कस्टडी में क्या आ रही समस्या?
निकिता का कहना है कि उसने बच्चे की कस्टडी उसके ताऊ सुशील सिंघानिया के पास है, जबकि सुशील ने बच्चे की कस्टडी से इंकार किया है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट से मामले में हस्तक्षेप करने के लिए कहा गया है और बच्चे को बरामद कर उसे कोर्ट के सामने लाने का आग्रह किया है। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस जल्द ही बच्चे को बरामद कर सकती है।
क्या है पूरा मामला?
अतुल ने 2019 में सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल निकिता सिंघानिया से शादी की थी। 2021 में निकिता बच्चे के साथ घर छोड़कर चली गई। इसके बाद निकिता ने अतुल पर हत्या का प्रयास, दहेज उत्पीड़न और आप्राकृतिक यौन संबंध जैसे 9 आरोप लगाए। आरोप है कि निकिता ने 3 करोड़ रुपये मांगे थे। अतुल ने दिसंबर की शुरूआत में निकिता और ससुराल पक्ष के उत्पीड़न से तंग आकर जान दे दी और 24 पन्ने का सुसाइड नोट और वीडियो छोड़ा है।