इजरायल में भारतीयों के लिए दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह
हमास की राजनीतिक विंग के मुखिया इस्माइल हानिया की मौत के बाद से मध्य-पूर्व में तनाव बढ़ गया है। ईरान ने इस मौत का बदला लेने के लिए सेना को इजरायल पर सीधा हमला करने का आदेश दिया है। इस बीच तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास ने इजरायल में रहने वाले भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें भारतीय नागरिकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के साथ स्थानीय सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की गई है।
दूतावास ने एडवाइजरी में क्या कहा?
भारतीय दूतावास ने एक्स पर अपनी एडवाइजरी में कहा, 'क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए इजरायल में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा बताए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जाती है। कृपया सावधानी बरतें, अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित आश्रयों के पास रहें। दूतावास स्थिति पर नजर रख रहा है और इजरायली अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में है।' दूतावास ने सभी भारतीयों से पंजीकरण कराने को भी कहा है।
एयरलाइन कंपनियों ने रद्द की उड़ानें
इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए एयरलाइन कंपनियों ने ईरान और लेबनान के लिए उड़ाने रद्द कर दी है। सिंगापुर एयरलाइंस ने शुक्रवार सुबह से ही ईरानी हवाई क्षेत्र से उड़ान भरना बंद कर दिया है और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर रही है। उसका कहना है कि सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी तरह एयर इंडिया ने भी 8 अगस्त तक तेल अवीव से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को निलंबित करने की घोषणा की है।
लेबनान के लिए भी जारी की जा चुकी है एडवाइजरी
बता दें कि सोमवार को लेबनान स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर भारतीय नागरिकों और लेबनान की यात्रा करने की योजना बनाने वालों को सावधानी बरतने और बेरूत में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी थी।