सरकार ने नियमों में किया बदलाव, दिन में सस्ती तो रात को महंगी मिलेगी बिजली
केंद्र सरकार के नए नियमों से आने वाले दिनों में बिजली उपभोक्ताओं की जेब रात में अधिक कटेगी। सरकार ने विद्युत (उपभोक्ता अधिकार) नियम, 2020 में संशोधन किया है। इसके तहत दिन के समय (TOD) टैरिफ प्रणाली शुरू की गई है। TOD के तहत दिन में 8 घंटे बिजली दर 10 से 20 प्रतिशत कम होगी और व्यस्त समय के दौरान रात में दरें 10 से 20 प्रतिशत अधिक होंगी। इस दौरान घरों में बिजली की खपत बढ़ जाती है।
अगले साल से लागू हो जाएंगे नियम
जानकारी के मुताबिक, TOD टैरिफ 10 किलोवाट और उससे अधिक की अधिकतम मांग वाले वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए 1 अप्रैल, 2024 से और कृषि उपभोक्ताओं को छोड़कर अन्य उपभोक्ताओं के लिए 1 अप्रैल, 2025 से लागू हो जाएगा। केंद्रीय विद्युत और ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि सौर ऊर्जा सस्ती है, इसलिए सौर घंटों के दौरान दरें कम होंगी। इससे उपभोक्ता को लाभ होगा। इसमें व्यस्त घंटों, सोलर घंटों और सामान्य घंटों के लिए अलग-अलग दरें होंगी।