
चुनाव आयोग का केंद्र सरकार को आदेश, तुरंत व्हाट्सऐप पर 'विकसित भारत' संदेश भेजना बंद करो
क्या है खबर?
चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार से तुरंत व्हाट्सऐप पर 'विकसित भारत' से संबंधित संदेश भेजना बंद करने को कहा है।
उसने लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद लागू हुई आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को ये आदेश दिया है।
आयोग ने मंत्रालय से मामले में अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने को भी कहा है।
आयोग ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ये कदम उठाया गया है।
मामला
क्या है मामला?
चुनाव आयोग को शिकायत मिली थी कि मंत्रालय आचार संहिता लागू होने के बाद भी व्हाट्सऐप पर 'विकसित भारत' से संबंधित संदेश भेज रहा है।
इन संदेशों में सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया गया था और इनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पत्र भी था।
मंत्रालय ने अपने जवाब में कहा कि ये संदेश 15 मार्च यानि आचार संहिता लागू होने से पहले भेजे गए थे, लेकिन नेटवर्क की सीमाओं के कारण ये देरी से पहुंचे।
लोकसभा चुनाव
देश में 16 मार्च से लागू है आचार संहिता
बता दें कि चुनाव आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था और तभी से देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू है।
देश में 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में मतदान होगा और 4 जून को नतीजे आएंगे।
19 अप्रैल को पहले, 26 अप्रैल को दूसरे, 7 मई को तीसरे, 13 मई को चौथे, 20 मई को पांचवें, 25 मई को छठवें और 1 जून को सातवें चरण का मतदान होगा।