राहुल गांधी की वायनाड सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं, चुनाव आयोग ने क्या कहा?
क्या है खबर?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई केरल की वायनाड सीट पर उपचुनाव नहीं होंगे।
बुधवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के साथ उपचुनावों की घोषणा करते समय चुनाव आयोग ने वायनाड में उपचुनाव का जिक्र नहीं किया।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमने फरवरी तक रिक्तियों को मंजूरी दी है। इसे मार्च में अधिसूचित किया गया था। अपील के लिए 30 दिन की अवधि है। हम जल्दबाजी में नहीं।"
घोषणा
खाली होने के 6 महीने के अंदर भरनी होनी है सीट
चुनाव आयुक्त ने कहा कि किसी भी रिक्ति के छह महीने के भीतर उपचुनाव कराने की आवश्यकता है। आयोग ने राहुल गांधी को अपील के लिए 30 दिन का समय दिया है।
अधिनियम, 1951 के अनुसार अगर जनप्रतिनिधि को किसी अपराध में दो साल या उससे अधिक की सजा मिले तो ऐसे में उसकी सदस्यता रद्द होगी।
बता दें, एक कोर्ट द्वारा दोषी घोषित लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल की संसद सदस्यता बुधवार को लोकसभा सचिवालय ने बहाल कर दी।