EVM में गड़बड़ी और मतदाता सूची में नाम काटने के सवाल पर चुनाव आयोग का जवाब
क्या है खबर?
चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली के विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। इस दौरान आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आयोग पर लगे तमाम सवालों के जवाब भी दिए।
राजीव कुमार ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की गड़बड़ी और बैटरी को लेकर उठे सवालों पर कहा कि EVM में चुनाव की तारीख से 7 से 8 दिन पहले चुनाव चिन्ह डाले जाते हैं।
उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया चुनाव एजेंट्स के सामने होती है।
जवाब
EVM की बैटरी को सील किया जाता है- आयोग
आयुक्त ने कहा कि उसी दिन मॉक पोल होता है, जिसमें एजेंट चुनाव डालकर देखते हैं और उसके बाद EVM में नई बैटरी डाली जाती है।
उन्होंने बताया कि EVM की बैटरी को भी सील कर दिया जाता है। इसके बाद EVM को एजेंट के सामने स्ट्रांग रूम में रखा जाता है और उसे सील करते हैं।
आयुक्त ने बताया कि मतदान और मतगणना के दिन भी यही प्रक्रिया होती है। यह एक पारदर्शी प्रक्रिया है।
मतदाता सूची
मतदाता सूची में गड़बड़ी का क्या दिया जवाब
चुनाव आयुक्त ने मतदाता सूची में गड़बड़ी के सवाल पर कहा कि मतदाता सूची से ऐसे ही किसी का नाम नहीं हटा सकते। राजनीतिक पार्टियों को भी उनका बूथ लेवल अधिकारी (BLO) नियुक्त करने की छूट है।
उन्होंने बताया कि हर साल अक्टूबर में रोल ड्रॉफ्ट तैयार होता है औऱ नए लोगों को जोड़ते हैं। इसमें उन लोगों को हटाते हैं जो शिफ्ट हो गए या मृत्यु हो गई है।
बिना मृत्यु प्रमाण पत्र के नाम नहीं कट सकता।
चुनाव
दिल्ली में 5 फरवरी को होगा चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 10 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी और उसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
नामांकन की आखिरी तारीख 17 जनवरी होगी। उम्मीदवार 20 जनवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे और 21 को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
दिल्ली की 70 सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को चुनाव होगा और 8 फरवरी को परिणाम घोषित होंगे। दिल्ली में 13,033 मतदान केंद्र पर 1.55 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे।
जानकारी
2 सीटों पर होगा उपचुनाव
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पड़ने वाली मिल्कीपुर विधानसभा सीट और तमिलनाडु की इरोड विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को ही उपचुनाव कराए जाएंगे और मतगणन 8 फरवरी को होगी। खराब मौसम के कारण जम्मू-कश्मीर की 2 विधानसभा सीटों पर बाद में उपचुनाव कराए जाएंगे।