
दिल्ली: शराब नीति मामले में ED दायर करेगी पूरक आरोपपत्र, अरविंद केजरीवाल का नाम होगा शामिल
क्या है खबर?
दिल्ली की शराब नीति मामले में कथित मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर चल रही जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) शुक्रवार को पूरक आरोपपत्र दायर कर सकती है।
इंडिया टुडे के मुताबिक, आरोपपत्र में जांच एजेंसी अरविंद केजरीवाल के नाम को शामिल करेगी और उनको मुख्य साजिशकर्ता बताएगी। एजेंसी का दावा है कि उसे केजरीवाल से जुड़े मनी ट्रेल की जानकारी मिली है।
ED आरोपपत्र में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के कविता का नाम भी शामिल कर सकती है।
आरोपपत्र
शुक्रवार को केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर आएगा फैसला
केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर शुक्रवार को फैसला आना है, ऐसे में ED की ओर से आरोपपत्र शुक्रवार को दायर किया जाता है तो यह केजरीवाल के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है।
बता दें कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर फैसला सुनाए बिना उठ गई थी। बुधवार को कोर्ट ने जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया।
कोर्ट ने जांच में हो रही देरी पर ED को घेरा था।
गिरफ्तार
तिहाड़ जेल में बंद हैं केजरीवाल
ED ने शराब नीति घोटाले में 21 मार्च को केजरीवाल को उनके घर से गिरफ्तार किया था। पहले 11 दिन वह ED की हिरासत में रहे और 1 अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया।
फिलहाल केजरीवाल 20 मई तक न्यायिक हिरासत में हैं। केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (APP) ने गिरफ्तारी को लोकसभा चुनाव से जोड़ा है।
उनका कहना है कि यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की भावना के खिलाफ है।