शिक्षक भर्ती घोटाला: ED का TMC सांसद अभिषेक बनर्जी को समन, 9 अक्टूबर को बुलाया
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा को समन भेजा। ED ने अभिषेक को 9 अक्टूबर और रुजिरा को 11 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है। दोनों से मामले में आगे की पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा अभिषेक की मां लता और पिता अमित बनर्जी को 6 और 7 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
पहले समन के बाद पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे अभिषेक
इससे पहले अभिषेक को 3 अक्टूबर को कोलकाता स्थित ED के दफ्तर बुलाया गया था, लेकिन वह दिल्ली में थे। इस कारण वह पूछताछ में शामिल नहीं हो सके थे। उनकी पत्नी की बात करें तो ED पहले भी कोयला तस्करी घोटाले को लेकर रुचिरा को पूछताछ के लिए बुला चुकी है। जून में रुचिरा अपने बच्चों संग दुबई जा रही थीं और उस वक्त उनको कोलकाता हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था।
क्या है मामला?
2016 का शिक्षक भर्ती घोटाला हजारों शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित है। बंगाल के शिक्षा मंत्री रहे पार्थ चटर्जी के कार्यकाल में स्कूल सेवा आयोग (SSC) ने शिक्षकों की ये भर्तियां निकाली थीं। आरोप है कि रिश्वत लेकर इस भर्ती में शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों पर नियुक्ति दी गई। चटर्जी मामले में जेल में बंद हैं। मामले में ED के साथ-साथ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) भी जांच कर रही है। उनकी रडार पर ममता बनर्जी के भतीके अभिषेक भी हैं।