ED ने अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
क्या है खबर?
दिल्ली के शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को तलब किया है।
एजेंसी ने केजरीवाल को दूसरी बार समन जारी करते हुए गुरुवार 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित कार्यालय बुलाया है।
इससे पहले केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन केजरीवाल विधानसभा चुनाव में व्यस्तता के कारण ED के समक्ष पेश नहीं हुए थे।
समन
19 दिसंबर को विपश्यना के लिए जा रहे केजरीवाल
ED ने केजरीवाल को ऐसे समय समन भेजा है, जब केजरीवाल 10 दिनों के लिए विपश्यना के लिए जा रहे हैं। वह 19 दिसंबर को दिल्ली से रवाना होंगे।
19 दिसंबर को ही विपक्षी पार्टियों के INDIA गठबंधन की बैठक भी है, जिसमें भी उनके शामिल होने को लेकर संशय है।
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार भी केजरीवाल ED के समक्ष हाजिर नहीं होंगे। बता दें, केजरीवाल CBI के समन को भी ठुकरा चुके हैं।
विवाद
क्या है दिल्ली का शराब नीति मामला?
दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर, 2021 को नई शराब नीति लागू की थी। इसके तहत शराब के ठेकों को निजी हाथों में सौंपा जाना था और 32 जोन में 849 दुकानें खुलनी थीं।
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस नीति में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए CBI जांच की सिफारिश की थी।
मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया फरवरी से और संजय सिंह अक्टूबर से जेल में हैं।