Page Loader
झारखंड: शराब घोटाले में वित्त मंत्री उरांव और अन्य के 32 ठिकानों पर ED का छापा
झारखंड में शराब घोटाले को लेकर ED का 32 जगह छापा

झारखंड: शराब घोटाले में वित्त मंत्री उरांव और अन्य के 32 ठिकानों पर ED का छापा

लेखन गजेंद्र
Aug 23, 2023
01:38 pm

क्या है खबर?

झारखंड में कथित शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बुधवार को वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और उनके बेटे रोहित उरांव समेत कई अन्य लोगों के 32 ठिकानों पर छापा मारा। ED नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह और शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से संबंधित ठिकानों पर भी पहुंची। टीम रांची के अलावा देवघर, दुमका, धनबाद, गोड्डा और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में पहुंची है। टीम ने एक साथ सुबह 6ः30 बजे सभी ठिकानों पर दबिश दी।

छापा

वित्त मंत्री के बेटे का शराब कारोबार में निवेश

जागरण के मुताबिक, वित्त मंत्री के बेटे रोहित उरांव का शराब कारोबार में काफी बड़ा निवेश है। बताया जा रहा है कि उन्होंने कारोबारी योगेंद्र के माध्यम से व्यवसाय में बड़ी रकम लगाई है। रिपोर्ट के मुताबिक, ED ने योगेंद्र तिवारी और अन्य की भूमिका की प्रारंभिक जांच के बाद घोटाले की जांच शुरू की है। इससे पहले मार्च में आयकर विभाग की छापेमारी में तिवारी की 15 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ था।

जांच

भाजपा नेताओं के यहां भी पहुंची टीम

हिंदुस्तान के मुताबिक, शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में देवघर के जमीन कारोबारी और भाजपा के नेता अभिषेक झा के यहां भी ED की छापेमारी चल रही है। अभिषेक पूर्व मुख्यमंत्री बिनोदानंद झा के पोते हैं। गिरिडीह में पूर्व भाजपा विधायक निर्भय शाहाबादी के आवास पर भी टीम पहुंची। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाले के सिंडिकेट को लेकर झारखंड में छापा मारा गया है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध थे।