ED का हरियाणा और राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई के करीबियों के ठिकानों पर छापा
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हरियाणा और राजस्थान में छापा मारा। एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में धन शोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत बिश्नोई के करीबियों के 12 स्थानों पर तलाशी ली। ED ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और राज्य पुलिसों द्वारा बिश्नोई और उसके सहयोगी सतविंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार के खिलाफ दायर मामलों का संज्ञान लेते हुए मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की है।
ED किन आरोपों में जांच कर रही है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED यह जांच कर रही है कि क्या बिश्नोई और उसके गिरोह के सदस्य भारत में धमकी, जबरन वसूली और मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी से प्राप्त धन को कनाडा और अन्य देशों को भेज रहे थे। बताया जा रहा है कि ये फंड कथित तौर पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा था। बता दें कि पिछले कुछ महीने से ED पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में गैंगस्टर के खिलाफ काफी सक्रिय है।
जेल में बंद है बिश्नोई
लॉरेंस बिश्नोई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपियों में से एक है। पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला बिश्नोई 2014 से जेल में है। उसे राजस्थान पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। बिश्नोई को 2021 में दिल्ली की तिहाड़ जेल में स्थानांतरित कर दिया गया और बाद में जेल से ही उसे सिद्धू मूसेवाला की हत्या के संबंध में 14 जून, 2022 को पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।