राजस्थान: ED का पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे के परिसरों पर छापा
मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के परिसरों पर छापा मारा। इंडिया टीवी के मुताबिक, ED की जांच वित्तीय लेन-देन और विदेशी मुद्रा से संबंधित है, जिसे विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) का कथित उल्लंघन माना जा रहा है। ED की टीम ने राजस्थान में कई जगह तलाशी ली। हालांकि, अधिकारियों ने ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।
क्या है मामला?
मामला ट्राइटन होटल्स एंड रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा बताया जा रहा है। वर्ष 2011 में ट्राइटन होटल एंड रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक शिव शंकर शर्मा और रतनकांत शर्मा के खिलाफ FEMA के तहत जांच शुरू हुई थी। खबरों के मुताबिक, 2011 में होटल के 2,500 शेयर लेकर मॉरीशस स्थित फर्म से ट्राइटन होटल्स को फंड भेजा गया था। वैभव गहलोत और रतन शर्मा एक कार रेंटल कंपनी में आपस में बिजनेस पार्टनर रह चुके हैं।
पूछताछ के लिए पेश हो चुके हैं वैभव
ED मामले में पिछले साल वैभव से पूछताछ कर चुकी है। वह 30 अक्टूबर को दिल्ली में ED के जांच अधिकारियों के सामने पेश हुए थे। इसके बाद ED ने उन्हें नवंबर में दोबारा समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था और वे 16 नवंबर को दिल्ली स्थित कार्यालय में पेश हुए थे। बता दें, राजस्थान में ED के अलावा आयकर विभाग भी कई जगह छापेमारी कर रहा है। उदयपुर में 27 जगह तलाशी ली गई है।