
AAP नेता सौरभ भारद्वाज के आवास समेत 12 ठिकानों पर ED का छापा, क्या है आरोप?
क्या है खबर?
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने मंगलवार सुबह आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर छापा मारा है। एजेंसी AAP सरकार के कार्यकाल के दौरान स्वीकृत अस्पताल निर्माण परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं से जुड़ी जांच के लिए पहुंची थी। मनी लॉन्ड्रिंग समेत तमाम आरोपों के तहत टीम ने भारद्वाज के आवास और आसपास के 13 स्थानों की तलाशी ली है। ED ने इस संबंध में अधिक जानकारी नहीं दी है।
जांच
क्या है मामला?
पिछले साल अगस्त में तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने 2018-19 के दौरान 5,590 करोड़ रुपये की 24 अस्पताल परियोजनाओं की मंजूरी और क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। परियोजनाओं में 11 नए अस्पताल और 13 अस्पतालों में सुविधाओं को उन्नत बनाने का काम शामिल था। मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17ए के तहत मंजूरी मिलने के बाद भारद्वाज और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
आरोप
क्या हैं आरोप?
ED के मुताबिक, परियोजनाओं में देरी हुई, जिससे लागत बढ़ी और संदिग्ध गबन किया गया। आरोप है कि स्वीकृत अस्पतालों में कोई भी समय पर पूरा नहीं हुआ और कई सौ करोड़ रुपये की बढ़ी लागत अभी भी अस्पष्ट है। प्रमुख योजनाओं में एक, 1,125 करोड़ रुपये की ICU अस्पताल परियोजना भारी खर्च के बावजूद केवल आधी पूरी हो पाई है। इन पर परियोजना बजट में हेराफेरी, सरकारी धन का दुरुपयोग और निजी ठेकेदारों के साथ मिलीभगत का आरोप है।
जानकारी
सत्येंद्र जैन और भारद्वाज ने संभाला था स्वास्थ्य विभाग
दिल्ली में सत्येंद्र जैन स्वास्थ्य मंत्री थे। उनके जेल जाने के बाद भारद्वाज को स्वास्थ्य समेत ऊर्जा, शहरी विकास, बाढ़ नियंत्रण, जल, सिंचाई उद्योग और गृह विभाग दिए गए थे। वे ग्रेटर कैलाश से 3 बार विधायक रह चुके हैं।