कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरक रावत के 17 ठिकानों पर ED का छापा, जानें मामला
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बुधवार को कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के ठिकानों पर छापा मारा। NDTV के मुताबिक, ED की टीम उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ के 17 ठिकानों पर पहुंची है। दिल्ली में 2 जगह तलाशी ली जा रही है। छापे के दौरान मौके पर सुरक्षा बल भी मौजूद हैं। पिछले साल अगस्त में उत्तराखंड के विजिलेंस विभाग ने भी रावत के यहां छापेमारी की थी।
किस मामले में पड़ा छापा?
रिपोर्ट के मुताबिक, ED ने 2 मामलों में कार्रवाई की है। इसमें से एक मामला जमीन घोटाले और दूसरा मामला वन में अवैध कटाई से जुड़ा है। 2019-20 में रावत भाजपा की सरकार में वन मंत्री थे। उस समय उत्तराखंड के पाखरो में टाइगर सफारी बनाने के लिए कुछ पेड़ काटने की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन यहां हजारों पेड़ कटे और अवैध निर्माण हुआ। सबसे पहले यह मामला वन्यजीव कार्यकर्ता गौरव बंसल ने दिल्ली हाई कोर्ट में उठाया था।
मामले पर नैनीताल हाई कोर्ट और NGT ले चुका है स्वतः संज्ञान
रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर, 2021 में नैनीताल हाई कोर्ट ने मामले में स्वतः संज्ञान लेकर जांच करवाई थी, जिसमें करीब 6,903 पेड़ काटे जाने की बात सामने आई थी। अक्टूबर, 2022 में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने भी स्वतः संज्ञान लेकर 3 सदस्यीय समिति बनाकर जांच करवाई और रिपोर्ट में रावत समेत 8 जिम्मेदार अधिकारियों के नाम सौंपे। यह मामला अब ED के पास है। बता दें कि रावत 2022 में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे।