
तमिलनाडु में DMK मंत्री के घर पहुंची ED, उत्तर प्रदेश में पूर्व BSP विधायक की जांच
क्या है खबर?
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने सोमवार को 2 अलग-अलग बैंक धोखाधड़ी मामलों में उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में राजनीतिक नेताओं के ठिकानों पर छापा मारा।
ED तमिलनाडु के नगर प्रशासन, शहरी और जल आपूर्ति मंत्री केएन नेहरू और उनके बेटे अरुण नेहरू से जुड़े स्थानों पर पहुंची थी।
छापेमारी 22 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी से जुड़ा है, जो ट्रुडोम ईपीसी लिमिटेड और इंडियन ओवरसीज बैंक से जुड़ा है।
केएन नेहरू के भाई एन रविचंद्रन कंपनी के निदेशक हैं।
छापा
तमिलनाडु में लगातार पड़ रहे हैं छापे
रविचंद्रन की रियल एस्टेट फर्म ट्रू वैल्यू होम्स (TVH) समेत 13 ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें मंत्री नेहरू का त्रिची स्थित घर भी शामिल है।
तमिलनाडु में ED की कार्रवाई जारी है। टीम ने शुक्रवार को चेन्नई में एएम गोपालन की चिटफंड कंपनी श्रीगोकुलम चिट्स के खिलाफ छापेमारी की थी।
एएम गोपालन, एमपुराण के निर्माता हैं, जिनकी फिल्म में गुजरात दंगों और दक्षिणपंथी हिंदू समूह की भूमिका दिखाई गई थी।
अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन को भी आयकर नोटिस मिला है।
छापा
BSP के पूर्व विधायक के ठिकानों पर क्यों पड़ा छापा?
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के घर पर सोमवार को ED ने छापा मारा है।
टीम उनके गोरखपुर, लखनऊ समेत कई ठिकानों पर गई है। यह मामला भी करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें तिवारी की कंपनी के अधिकारी शामिल हैं।
18 मार्च को ही ED ने तिवारी की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज की 30.86 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैज की थी।