Page Loader
अरविंद केजरीवाल ED के सामने पूछताछ के लिए पेश क्यों नहीं हो रहे?
ED के 5 समन में पेश न होने पर केजरीवाल ने बताए थे कई कारण

अरविंद केजरीवाल ED के सामने पूछताछ के लिए पेश क्यों नहीं हो रहे?

लेखन गजेंद्र
Feb 14, 2024
06:54 pm

क्या है खबर?

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को समन जारी कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है। उन्हें 19 फरवरी को पेश होने के लिए कहा गया है। दिल्ली की नई शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर यह छठवां समन है। केजरीवाल अब तक 5 समन को ठुकरा चुके हैं। केजरीवाल ने हर बार समन ठुकराने का कोई न कोई कारण बताया है। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी की आशंका भी जताई है।

जांच

5 समन पर क्यों हाजिर नहीं हुए केजरीवाल?

केजरीवाल और उनकी पार्टी ने ED द्वारा जारी समन को राजनीति से प्रेरित और उन्हें झूठे मामले में फंसाने की साजिश बताया है। पहले 2 समन उन्हें पिछले साल नवंबर और दिसंबर में जारी हुए थे, जिसमें उन्होंने विधानसभा चुनाव का हवाला दिया था। दूसरे समन से एक दिन पहले वह 10 दिन के लिए विपश्यना शिविर गए थे। तीसरा और चौथा समन उनको जनवरी में भेजा गया था। तीसरे समन में उन्होंने राज्यसभा चुनाव का हवाला दिया था।

जवाब

चौथे समन का भेजा जवाब, गिरफ्तारी की जताई थी आशंका

चौथे समन के जवाब में केजरीवाल ने लिखा था कि ED का मकसद उनको गिरफ्तार करना है। उन्होंने सवाल उठाया था कि कथित शराब घोटाले की जांच पिछले 2 साल से चल रही है और उनको लोकसभा चुनाव से पहले पूछताछ के लिए क्यों बुलाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा ED को चला रही है। पांचवें समन पर AAP ने कहा था कि वो कानूनी रूप से समन का जवाब देंगे।