शराब नीति मामले में AAP के बैंक खाते और संपत्ति जब्त कर सकती है ED- रिपोर्ट
शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ED) मामले में धन-शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत AAP को मुख्य आरोपी बना सकती है, जिसके बाद पार्टी की संपत्ति और बैंक खाते आदि जब्त किए जा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो AAP कांग्रेस के बाद दूसरी ऐसी बड़ी विपक्षी पार्टी बन जाएगी, जिसका बैंक खाता सीज कर उसे आर्थिक रूप से पंगु बना दिया जाएगा।
नई चार्जशीट में AAP को आरोपी बना सकती है ED
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, ED शराब नीति मामले में अपनी अगली चार्जशीट में AAP को आरोपी बना सकती है। वो ये चार्जशीट मई में दाखिल कर सकती है। ED के अनुसार, AAP को शराब नीति में कथित घोटाले का पैसा मिला और उसने इससे गोवा में अपना चुनाव प्रचार चलाया, इस कारण उस पर ये कार्रवाई हो सकती है। नई चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल और के कविता समेत 5 अन्य को भी आरोपी बनाया जा सकता है।
ED ने मनी ट्रेल स्थापित की- रिपोर्ट
रिपोर्ट के अनुसार, ED ने मामले में 45 करोड़ रुपये की मनी ट्रेल भी स्थापित कर दी है। दावा है कि यह पैसा 5 हवाला संचालकों के जरिए दिल्ली से गोवा पहुंचा, जहां AAP ने इसका अपने चुनाव अभियान में इस्तेमाल किया। ED ने इन हवाला संचालकों की पहचान कर उनके बयान ले लिए हैं। उसके पास हवाला संचालकों और स्थानीय कारोबारियों के बीच बातचीत और मैसेज की जानकारी भी है, जिन्होंने गोवा चुनाव में इस पैसे का इस्तेमाल किया।
क्या है शराब नीति मामला?
AAP की दिल्ली सरकार ने नवंबर, 2021 में नई शराब नीति लागू की थी, जिसमें शराब के ठेके निजी शराब कंपनियों को दिए गए थे। ED का आरोप है कि शराब कंपनियों और 'दक्षिण समूह' को फायदा पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार ने नीति में बदलाव किए और इसके बदले कंपनियों और 'दक्षिण समूह' ने AAP को रिश्वत दी। ED का दावा है कि दक्षिण समूह ने AAP को 100 करोड़ रुपये रिश्वत दी।
मामले में केजरीवाल समेत AAP का लगभग पूरा शीर्ष नेतृत्व जेल में
यह मामला AAP के लिए एक बड़ी मुसीबत बनकर आया है और उसका लगभग पूरा शीर्ष नेतृत्व इस मामले में जेल में है। इनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह शामिल हैं। केजरीवाल को पिछले महीने ही गिरफ्तार किया गया था। भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के कविता भी मामले में जेल में हैं। AAP ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए मामले को फर्जी बताया है।