ED ने सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार अवैध खनन मामले में गिरफ्तार किया
क्या है खबर?
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार देर रात हरियाणा के सोनीपत में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार कर लिया है।
ED ने यह कार्रवाई यमुनानगर और राज्य के कुछ अन्य क्षेत्रों में अवैध खनन से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में की है। ED की टीम अब विधायक और उनके बेटे को लेकर अंबाला जा रही है।
इससे पहले ED ने इसी मामले को लेकर पंवार और यमुनानगर के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर पर छापेमारी भी की थी।
मामला
क्या है पूरा मामला?
यह मामला यमुनानगर क्षेत्र में करीब 400-500 करोड़ रुपये के अवैध खनन से संबंधित है। हरियाणा पुलिस ने इस संबंध में पंवार और अन्य के खिलाफ कई FIR भी दर्ज की थी।
विवाद बढ़ने के बाद पिछले साल ED ने जांच अपने हाथ में ली थी। इस साल जनवरी में ED ने पंवार, पूर्व विधायक दिलबाग और अन्य सहयोगियों के 20 ठिकानों पर छापे मारे थे।
ED इस मामले में दिलबाग सिंह और कुलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है।
जांच
'ई-रावण' योजना में कथित धोखाधड़ी की हो रही जांच
ED इस मामले के साथ 'ई-रावण' योजना में कथित धोखाधड़ी की भी जांच कर रही है।
यह एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसे रॉयल्टी और करों के संग्रह को आसान बनाने और खनन क्षेत्रों में कर चोरी को रोकने के लिए 2020 में हरियाणा सरकार ने लागू किया था।इसमें भी कथित धोखाधड़ी की शिकातें मिली हैं।
ED की टीम अब विधायक पंवार से मामले में पूछताछ के लिए उन्हें अंबाला के स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड मांगेगी।