दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, अफगानिस्तान में रहा केंद्र
दिल्ली-NCR समेत भारत के कई राज्यों में गुरुवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था और हिंदुकुश क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 रही। यह ठीक 2ः50 बजे आया। इसकी गहराई 220 किलोमीटर थी। दिल्ली और आसपास भूकंप के झटके लगते ही लोग इमारतों से बाहर निकल आए और सड़कों पर भीड़ जमा हो गई। कुछ दिन पहले भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
पंजाब और चंडीगढ़ में भी लगे झटके
भूकंप के झटके सिर्फ दिल्ली और उसके आसपास के जिलों में ही नहीं, बल्कि पंजाब, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में भी महसूस किए गए है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भी झटके लगे हैं। पाकिस्तान में भी लोग धरती हिलने से कांप गए। यह झटके काफी देर तक महसूस हुए। अफगानिस्तान में 12ः56 पर भी एक भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 4.2 मापी गई थी।
दिल्ली में बड़े भूकंप की आशंका कायम
आजतक के मुताबिक, दिल्ली और आसपास भूकंप को लेकर वैज्ञानिक चेतावनी जारी कर चुके हैं। यह भूकंप बड़ा हो सकता है। हालांकि, भूकंप की तीव्रता और तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली NCR के नीचे 100 से ज्यादा लंबी और गहरी फॉल्ट्स बताई जा रही है, जिनमें कुछ दिल्ली-हरिद्वार रिज, दिल्ली-सरगोधा रिज और ग्रेट बाउंड्री फॉल्ट पर हैं। इसके अलावा कई अन्य सक्रिया फॉल्ट भी इनसे जुड़ी हैं।