Page Loader
जम्मू-कश्मीर के कटरा में 3.6 तीव्रता का भूकंप
जम्मू-कश्मीर के कटरा में आया 3.6 तीव्रता का भूकंप

जम्मू-कश्मीर के कटरा में 3.6 तीव्रता का भूकंप

लेखन गजेंद्र
Feb 17, 2023
10:44 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के कटरा में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई है। भारतीय राष्ट्रीय सीस्मोलॉजी केंद्र के मुताबिक, झटके सुबह-सुबह 5ः01 बजे महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र कटरा से 97 किलोमीटर पूर्व 10 किलोमीटर गहराई में था। भूकंप का अक्षांश और देशांतर क्रमशः 33.10 डिग्री और 75.97 डिग्री पाया गया। किसी के हताहत होने या किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

भूकंप

कुछ दिन पहले सिक्किम में महसूस किए गए थे झटके

सोमवार 13 फरवरी को सिक्किम के युकसोम में सुबह 4ः00 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई थी। इसके अलावा रविवार दोपहर को ही असम के नागौन में 4.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। इसके अलावा गुजरात के सूरत जिले में भी शनिवार को 3.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। इन भूकंप के झटकों से किसी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

ट्विटर पोस्ट

सीस्मोलॉजी केंद्र ने ट्वीट कर दी जानकारी जम्मू-कश्मीर में भूकंप की जानकारी