सिक्किम के युकसोम इलाके में आया 4.3 तीव्रता का भूकंप
सिक्किम के युकसोम इलाके में सोमवार सुबह भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 दर्ज की गई है। राष्ट्रीय सीस्मोलॉजी केंद्र ने बताया कि भूकंप सुबह 4ः15 बजे युकसोम से 70 किलोमीटर आगे उत्तर-पश्चिम में आया। इसका केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर अंदर रहा। नींद में होने के कारण काफी कम लोगों को भूकंप का एहसास हुआ। सीस्मोलॉजी केंद्र की ओर से भूकंप की जानकारी ट्वीट कर दी गई है।
इससे पहले असम और सूरत में आया था भूकंप
तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद अन्य देशों में भी भूकंप को लेकर लोग काफी डरे हुए हैं। भारत में पिछले कुछ महीने में अलग-अलग इलाकों में झटके लग चुके हैं। रविवार दोपहर को ही असम के नागौन में 4.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। इसके अलावा गुजरात के सूरत जिले में भी शनिवार को 3.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।