
तेलंगाना के मुलुगु में भूकंप के झटकों से लोग सहमे, 5.3 मापी गई तीव्रता
क्या है खबर?
तेलंगाना के मुलुगु जिले में सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से लोग सहम गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने बताया कि भूकंप सुबह लगभग 7:27 बजे दर्ज किया गया, जिसका केंद्र मुलुगु क्षेत्र में 40 किलोमीटर की गहराई पर था।
भूकंप के झटके तेलंगाना में मुलुगु और उसके पड़ोसी क्षेत्रों के अलावा हैदराबाद और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए हैं।
भूकंप
भूकंप से नहीं हुआ कोई नुकसान
भूकंप की तीव्रता 5 से अधिक होने के बाद भी किसी के हताहत होने या संपत्ति के महत्वपूर्ण नुकसान की कोई तत्काल जानकारी नहीं मिली।
बता दें, तेलंगाना भारत में भूकंपीय क्षेत्र 2 के अंतर्गत आता है, जो सबसे कम तीव्रता वाला क्षेत्र है।
देश को चार भूकंपीय क्षेत्रों (जोन 2 से जोन 5) में बांटा गया है। जोन 5 तीव्र भूकंपीय गतिविधि के लिए सबसे अधिक संवेदनशील है। भारत का लगभग 59 प्रतिशत भूभाग इन क्षेत्रों में आता है।
ट्विटर पोस्ट
तेलंगाना के अलग-अलग इलाकों में भूकंप का दृश्य
Visuals of earthquake in Telangana pic.twitter.com/Kur2m3Ss6T
— Naveena (@TheNaveena) December 4, 2024