Page Loader
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में लगे भूकंप के झटके, 4.0 मापी गई तीव्रता
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में लगे भूकंप के झटके

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में लगे भूकंप के झटके, 4.0 मापी गई तीव्रता

लेखन गजेंद्र
Oct 16, 2023
11:37 am

क्या है खबर?

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 4.0 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पिथौरागढ़ से 48 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्व में यह भूकंप आया। इसका केंद्र नेपाल में 5 किलोमीटर गहराई में बताया जा रहा है। पिथौरागढ़ में 9ः11 बजे और धारचूला में 9ः15 बजे भूकंप के झटके लगे। फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

भूकंप

रविवार को दिल्ली और आसपास लगे थे भूकंप के झटके

एक दिन पहले रविवार को दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को भूकंप के झटके लगे थे। रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 3.1 मापी गई थी। इससे पहले उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 5 अक्टूबर को भूकंप के झटके आधी रात के बाद लगे थे। झटकों का समय भोर में 3ः49 बजे था। इनकी तीव्रता 3.2 मापी गई थी। इसी दिन सुबह 4ः08 बजे दिल्ली में 3.1 तीव्रता के झटके दर्ज किए गए थे।

झटके

3 अक्टूबर को 6.2 तीव्रता के झटकों से कांपी थी दिल्ली 

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में 3 अक्टूबर को भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 6.2 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र नेपाल के दिपायल से 38 किलोमीटर दूर था और इसकी गहराई धरती से 5 किलोमीटर नीचे थी। दिल्ली-NCR के अलावा भूकंप के झटके हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई जिलों और राजस्थान तक महसूस किए गए थे।