Page Loader
दिल्ली: नशे के आदी युवक पर अपने पूरे परिवार की हत्या करने का आरोप
युवक ने की अपने परिवार के चार सदस्यों की हत्या

दिल्ली: नशे के आदी युवक पर अपने पूरे परिवार की हत्या करने का आरोप

Nov 23, 2022
07:18 pm

क्या है खबर?

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पालम इलाके से एक सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है। नशे के आदी एक 25 वर्षीय युवक ने मंगलवार रात को कथित रूप से अपने पिता और मां समेत परिवार के चार सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं, पुलिस ने मौके से हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि आरोपी युवक कुछ दिन पहले ही रिहेबिलिटेशन सेंटर से अपने घर लौटा था।

जानकारी

मृतकों में युवक की 75 वर्षीय दादी भी शामिल

पुलिस ने मौके से चार लोगों के शव बरामद किए हैं। इनमें युवक की दादी दीवाना देवी (75), पिता दिनेश कुमार, मां दर्शन सैनी और बहन उर्वशी शामिल हैं। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

वारदात

गला रेतने के बाद भी किए कई वार

इंडिया टुडे के अनुसार, पुलिस ने बताया कि युवक ने पहले किसी धारदार हथियार की मदद से चारों सदस्यों की गला रेतकर हत्या की। युवक ने इसके बाद चारों के शरीर पर कई वार किए। वहीं, चारों मृतकों के शव घर के अलग-अलग कमरों में खून से लथपथ मिले। युवक के माता-पिता का शव बाथरूम में जबकि उसकी दादी और बहन के शव उनके बेडरूम में पड़े मिले। बकौल पुलिस, हत्या करते समय युवक नशे की हालत में था।

जांच

कुछ समय से बेरोजगार था आरोपी

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पिछले महीने गुरुग्राम में एक नौकरी छोड़ दी थी और तब से बेरोजगार था। इसके चलते उसका अपने परिवार के सदस्यों के साथ विवाद चल रहा था। पुलिस की प्राथमिक जांच में इसी झगड़े के कारण हत्या किए जाने की बात सामने आई है। वहीं, पुलिस ने युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी

घर से चीखें आने पर पुलिस को दी गई थी सूचना

आरोपी युवक के घर से चीखपुकार सुनाई देने के बाद आसपास रह रहे रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने फोन पर पुलिस को सूचना दी थी। युवक हत्या करने के बाद मौके से फरार होने की फिराक में था, लेकिन रिश्तेदारों ने उसे पकड़ लिया।

हत्याकांड

हाल ही में सामने आया था श्रद्धा हत्याकांड

दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। 26 वर्षीय श्रद्धा के लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला पर उसकी हत्या करने का आरोप लगा है। जांच में सामने आया है कि आफताब ने शादी का दबाव बनाने पर मई में श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रीज में रख दिए। इन टुकड़ों को उसने 18 दिन तक अलग-अलग जगहों पर महरौली के जंगलों में फेंका।