
पाकिस्तान ने जम्मू, पंजाब, राजस्थान में किया ड्रोन हमला, भारत ने F-16, 8 मिसाइलें मार गिराईं
क्या है खबर?
पाकिस्तान ने जम्मू, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों पर ड्रोन से हमला किया है। इसके बाद जम्मू में सायरन बजाए गए हैं और बाकी जहों पर ब्लैक आउट किया गया है।
पाकिस्तान ने ये हमला मिसाइल और सुसाइड ड्रोन से किया है, जिसमें उसे मुंह की खानी पड़ी है।
भारत ने पूरे हमले को नाकाम कर दिया है और पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान समेत 8 मिसाइलों को मार गिराया है।
गोलीबारी
पाकिस्तान ने पठानकोट एयरबेस पर भी दागे ड्रोन
पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर फिर सीजफायर तोड़ा है। पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा, केरन, तंगधार और करनाह में भारतीय चेक पोस्ट और नागरिक इलाकों में भारी गोलीबारी की है।
किश्तवाड़ में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। पूरे जिले में सायरन बज रहे हैं।
कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने जम्मू एयरपोर्ट और पठानकोट एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है।
हमला
भारत ने पाकिस्तान के 8 रॉकेट नष्ट किए
भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तानी हमले को नाकाम कर दिया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की 8 मिसाइलों को मार गिराया गया है और अभी तक किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
पाकिस्तान ने जम्मू एयर स्ट्रिप पर भी रॉकेट दागा था, जिसे निष्क्रिय कर दिया गया है।
तनाव के बीच जम्मू से लेकर राजस्थान तक सीमावर्ती राज्यों में ब्लैक आउट किया गया है।
जानकारी
भारत ने पाकिस्तान का F-16 लड़ाकू विमान मार गिराया
भारत ने पाकिस्तान का सबसे आधुनिक लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया है। ये कार्रवाई नियंत्रण रेखा के पास की गई है। हालांकि, पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि राजस्थान के जैसलमेर में F-16 विमान गिराया गया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ड्रोन हमले से जुड़े वीडियो
#BREAKING: Jammu at present is under attack. Drones across the night sky. Blackout has happened across the city. Indian forces neutralising the threat. pic.twitter.com/lvUxq5Opgv
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 8, 2025
हमले
कहां-कहां हुए हमले?
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में जम्मू, सांबा, केरन, तंगधार, करनाह, अखनूर, अरनिया और आरएसपुरा सेक्टर में हमला किया है।
वहीं, पंजाब में पठानकोट और राजस्थान में जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर पर हमला किया है।
इस दौरान पाकिस्तान ने पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन को भी निशाना बनाया। हालांकि, भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने सभी ड्रोन को मार गिराया है।
राजस्थान के जैसलमेर में तेज धमाके की आवाज सुनी गई है।
एक ड्रोन के जम्मू एयरपोर्ट परिसर से टकराने की खबर है।
जवाब
भारत ने लाहौर पर दागीं मिसाइलें
पाकिस्तान के उकसावे के बाद बताया जा रहा है कि भारत ने लाहौर, इस्लामाबाद और उसके आसपास के इलाकों में ड्रोन और मिसाइल से हमले किए हैं।
बहावलनगर छावनी के पास जोरदार विस्फोट और गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।
पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इशाक डार ने दावा किया है कि कई भारतीय ड्रोन ने लाहौर में सैन्य ठिकाना को निशाना बनाने की कोशिश की है।
ट्विटर पोस्ट
जैसलमेर में पाकिस्तानी ड्रोन नष्ट किए गए
#WATCH | Pakistani drones intercepted by Indian air defence in Jaisalmer. Explosions can be heard, and flashes in the sky can be seen.
— ANI (@ANI) May 8, 2025
(Editors note: Background conversation is of ANI reporters witnessing live interception of Pakistani drones by Indian Air Defence ) pic.twitter.com/Ca1vpmNtjV
राजस्थान
राजस्थान में पाकिस्तान ने किया 3 जगहों पर हमला
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से राजस्थान के बीकानेर में नाल, बाड़मेर के उत्तरलाई और फलोदी एयरबैस पर मिसाइल हमला किया था। हालांकि, भारत ने इन सभी हमलों को निष्क्रिय कर दिया है।
राजस्थान की सीमा पर पाकिस्तानी वायुसेना ने F-16 और JF-17 के अलावा अन्य विमान तैनात कर दिए हैं।
वहीं, भारत ने राजस्थान के लगभग सभी सीमावर्ती इलाकों में पूरी तरह ब्लैक आउट कर दिया है।
IPL
धर्मशाला में चल रहा IPL मैच रद्द
पाकिस्तानी हमले के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में चल रहा पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच का मैच रद्द किया गया है।
हमले के बाद सुरक्षा को देखते हुए पहले तो स्टेडियम की सभी लाइटें बंद की गईं उसके बाद दर्शकों को बाहर निकाला गया।
जिस समय मैच रुका, उस समय PBKS का स्कोर 10.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 122 रन था।