LOADING...
डोनाल्ड ट्रंप भारत में बढ़ा रहे दायरा, 6 शहरों तक पहुंचे 'ट्रंप टावर'- रिपोर्ट
भारत के 6 शहरों में ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने ट्रंप टावर बनाने का काम शुरू किया है (तस्वीर: एक्स/@IndianTechGuide)

डोनाल्ड ट्रंप भारत में बढ़ा रहे दायरा, 6 शहरों तक पहुंचे 'ट्रंप टावर'- रिपोर्ट

लेखन गजेंद्र
Aug 06, 2025
01:11 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भले ही भारत पर टैरिफ का बोझ लादकर उसे 'मृत अर्थव्यवस्था' बता रहे हों, लेकिन खुद के मुनाफे के लिए भारत अब भी उनके लिए बड़ा बाजार है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, ट्रंप परिवार द्वारा नियंत्रित 'द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन' ने पिछले 10 सालों में भारतीय बाजार में अपना दायरा बढ़ा लिया है। ट्रंप के पहले कार्यकाल के बाद से उनकी भारत में रियल एस्टेट उपस्थिति 3 गुना बढ़ गई है।

संपत्ति

6 शहरों में खड़ी की संपत्ति

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप की कंपनी ने पिछले साल तक कई बड़े बिल्डरों के साथ गठजोड़ कर मुंबई, पुणे, कोलकाता और गुरुग्राम में 7 परियोजनाओं से लगभग 175 करोड़ रुपये कमाए हैं। अमेरिका में नवंबर 2024 को 47वें राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने भारतीय साझेदार ट्रिबेका डेवलपर्स के साथ मिलकर गुरूग्राम, पुणे, हैदराबाद, मुंबई, नोएडा और बेंगलुरु में 6 परियोजना की घोषणा की। इससे करीब 80 लाख वर्ग फुट का रियल्टी विकास क्षेत्र विकसित होगा।

विस्तार

चुनाव जीतने के बाद बढ़ाया विस्तार अभियान

रिपोर्ट के मुताबिक, 80 लाख में आधी 40 लाख वर्ग फुट की 3 परियोजनाएं इस वर्ष पुणे, गुरुग्राम और हैदराबाद में पहले ही शुरू हो चुकी हैं। 20.9 लाख वर्ग फुट की 4 परियोजनाओं पर काम चल रहा है और 10.3 लाख वर्ग फुट की 3 परियोजनाओं पर काम पूरा हो चुका है। ट्रंप कंपनी ने 2024 में चुनाव जीतने के बाद मात्र 8 महीने में अपना विस्तार तेज किया है। हालांकि, उनकी 8 महीनों की आय पता नहीं चली।

निवेश

सीधे निर्माण में निवेश नहीं करती ट्रंप ऑर्गनाइजेशन

रिपोर्ट के मुताबिक, 2012 में भारत में घोषित पहली परियोजना से लेकर परियोजनाएं पूरी होने तक ट्रंप का विस्तार लगभग 4 गुना बढ़कर 1.1 करोड़ वर्ग फीट हो जाएगा। बता दें कि ट्रंप ऑर्गनाइज़ेशन निर्माण में सीधे निवेश नहीं करता। यह अपने ब्रांड को अग्रिम लाइसेंस शुल्क या विकास शुल्क के रूप में उधार देता है, जिसकी परियोजना की बिक्री में 3-5 प्रतिशत की हिस्सेदारी होती है। ट्रंप के नाम से जुड़े फ्लैटों की कीमत ज्यादा होती है।