अगले महीने भारत आएंगे डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति बनने के बाद होगा पहला दौरा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले महीने भारत दौरे पर आ रहे हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप का यह पहला भारत दौरा होगा। ट्रंप 21 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक भारत दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो एक दिन प्रधानमंत्री मोदी के साथ अहमदाबाद मे अलग-अलग कार्यक्रमों में बिताएंगे। हालांकि, अभी तक उनके दौरे के कार्यक्रमों की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। आइये, इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
अधिकारियों ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि अमेरिकी सरकार ने 21-24 फरवरी तक दिल्ली के ITC मौर्या होटल को बुक किया है। इसमें प्रेसिडेंशियल सुइट भी बुक की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और बिल क्लिंटन अपने भारत दौरे पर इसी होटल में ठहरे थे। ट्रंप के दौरे के दौरान दोनों देशों में व्यापार, चीन, अफगानिस्तान, ईरान और पाकिस्तान द्वारा आतंक को बढ़ावा देने के मुद्दे पर बात हो सकती है।
UNHRC में भारत को घेरने की कोशिश करेगा पाकिस्तान
ट्रंप की भारत यात्रा ऐसे समय पर होगी, जब पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के सेशन में भारत को घेरने की कोशिश करेगा। UNHRC का सेशन 24 फरवरी से 30 मार्च तक चलेगा। माना जा रहा है कि इस दौरान पाकिस्तान भारत द्वारा अनुच्छेद 370 हटाने, नागरिकता संशोधन कानून, प्रस्तावित नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC), नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) आदि मुद्दे उठाकर यह साबित करने की कोशिश करेगा कि भारत में अल्पसंख्यकों को खतरा है।
अफगानिस्तान को लेकर बात कर सकते हैं ट्रंप
सरकारी अधिकारियों ने बताया कि दौरे के दौरान ट्रंप अफगानिस्तान को लेकर भी बात कर सकते हैं। हालांकि, इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच हथियारों को लेकर कोई समझौता होने की उम्मीद नहीं है।
पिछले साल अमेरिका गए थे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल सितंबर में अमेरिका दौरे के दौरान ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। 'हाउडी' का मतलब 'कैसे हो' होता है। टेक्सास इंडिया (TI) फोरम द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में 50,000 लोगों ने हिस्सा लिया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ स्टेज पर दिखे थे। यह इतिहास में पहली बार था, जब भारत के प्रधानमंत्री और अमेरिका के राष्ट्रपति ने संयुक्त रैली में शिरकत की।
'हाउडी मोदी' जैसा हो सकता अहमदाबाद का समारोह
ट्रंप अहमदाबाद में प्रधानमंत्री मोदी के बाद जिस समारोह में भाग लेंगे, उसका आयोजन 'हाउडी मोदी' की तर्ज पर किया जा सकता है। दरअसल, अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और वहां भारतीय प्रवासी एक अहम वोट बैंक है