Page Loader
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सुरक्षा कर्मियों और छात्रों के बीच हिंसक झड़प, आगजनी और पथराव
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों व सुरक्षा कर्मियों के बीच हुई हिंसा में आगजनी हुई (तस्वीरः ट्विटर/@kamalbroadcast)

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सुरक्षा कर्मियों और छात्रों के बीच हिंसक झड़प, आगजनी और पथराव

लेखन गजेंद्र
Dec 19, 2022
07:49 pm

क्या है खबर?

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्रों और सुरक्षा कर्मियों के बीच परिसर में प्रवेश को लेकर हुई झड़प हिंसा में बदल गई। कुछ देर में मामला इतना बढ़ गया कि गुस्साए छात्रों ने वाहनों और कैंटीन को आग के हवाले कर दिया और पथराव करने लगे। बताया जा रहा है कि हिंसा में कई छात्र घायल हुए हैं। परिसर में गोलीबारी भी की गई है। सूचना पर कई थानों की पहुंची पुलिस ने हिंसा को नियंत्रण में लिया।

विवाद

क्या था मामला?

आरोप है कि छात्र नेता विवेकानंद पाठक परिसर के अंदर बैंक जा रहे थे, तभी उनको सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोक दिया गया। इसी को लेकर हंगामा शुरू हुआ। सुरक्षाकर्मी द्वारा छात्र को लाठी से पीटने पर विवाद बढ़ गया और पथराव शुरू कर दिया। इसका वीडियो भी वायरल हुआ। छात्रों ने कुलपति कार्यालय में भी तोड़फोड़ की है। बता दें कि विश्वविद्यालय में छात्रों और प्रशासन के बीच लंबे समय से फीस वृद्धि को लेकर भी खींचतान चल रही थी।