
दिशा सालियान मामले पर महाराष्ट्र में राजनीति तेज, आदित्य ठाकरे बोले- ये बदनाम करने की कोशिश
क्या है खबर?
दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मामला फिर चर्चाओं में है। अब दिशा के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है।
उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर कर शिवसेना (उद्धव) के नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ FIR दर्ज करने और मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराए जाने की मांग की है।
खबर सामने आने के बाद आदित्य की भी प्रतिक्रिया आई है।
याचिका
याचिका में की गई ये मांग
याचिका में आरोप लगाया गया है कि दिशा की बलात्कार करने के बाद हत्या की गई और कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों को बचाने के लिए राजनीतिक साजिश रची गई।
याचिका में मुंबई पुलिस, तत्कालीन महापौर किशोरी पेडनेकर, अभिनेता डिनो मोरिया और सूरज पंचोली पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
दिशा के पिता ने आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस और किशोरी पेडनेकर ने उन्हें गुमराह किया और पेश सबूतों को सच मानने के लिए मजबूर किया।
जवाब
मामले पर आदित्य का क्या कहना है?
आदित्य ने कहा, "यह पिछले 5 सालों से चल रहा है। 5 साल से मुझे बदनाम करने की भरपूर कोशिश हो रही है। कोर्ट में अभी मामला है, इसलिए हम कोर्ट में ही बात करेंगे।"
वहीं, किशोरी पेडनेकर ने कहा, "इसके पीछे कोई साजिश है। 4 साल से ज्यादा समय बाद यह मामला सुर्खियों में कैसे और क्यों आ रहा है। मामले की जांच के लिए पहले से ही SIT गठित है।"
वकील
वकील बोले- आदित्य ठाकरे 2-3 घंटे तक दिशा के फ्लैट पर थे
सतीश के वकील नीलेश ओझा ने टीवी9 मराठी से कहा, "आदित्य ठाकरे, सूरज पंचोली और अन्य के खिलाफ गैंगरेप, हत्या जैसी विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया जाना चाहिए। उन्हें हिरासत में लिया जाना चाहिए। उन्हें नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग टेस्ट से गुजरना चाहिए।याचिकाकर्ता, वकील, गवाहों को पुलिस सुरक्षा दी जानी चाहिए। आदित्य ठाकरे और डिनो मारियो 2 से 3 घंटे तक दिशा सालियान के फ्लैट पर थे।"
मामला
क्या है दिशा सालियान की हत्या का मामला?
8 जून, 2020 को मुंबई के मलाड में एक रिहायशी इमारत की 14वीं मंजिल से गिरकर दिशा की मौत हो गई थी। उस समय पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था और दिशा के पिता ने भी जांच को संतोषजनक माना था।
करीब 3 साल पहले भाजपा नेता नितेश राणे ने दिशा के बलात्कार और हत्या का आरोप लगाया था। हालांकि, दिशा के परिजनों ने बेटी को बदनाम करने की साजिश कहते हुए नितेश पर ही मामला दर्ज कराया था।
विधानसभा
सियासी हलचल तेज, विधानसभा में भी उठा मामला
मामला सामने आने के बाद महाराष्ट्र में सियासत तेज हो गई है। सरकार को आदित्य को घेरने का मौका मिल गया है।
विधानसभा में भी भाजपा नेता अमित साटम ने सरकार से इस मामले में जवाब मांगा और पूछा कि इतने सालों बाद भी जांच में प्रगति क्यों नहीं हुई।
इस पर गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने कहा, "मामले की जांच जारी है। कोई भी हो, किसी भी पार्टी से हो, दोषी के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी।"