
चुनावी बॉन्ड: पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी कंपनी ने दिया था चंदा? जानें सच्चाई
क्या है खबर?
सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने चुनावी बॉन्ड का पूरा डाटा चुनाव आयोग को सौंप दिया और आयोग ने इसे अपनी वेबसाइट पर डाल दिया है।
इस डाटा में 'हब पावर' नामक एक कंपनी का नाम है, जिसने 95 लाख रुपये के बॉन्ड खरीदकर राजनीतिक पार्टियों को चंदा दिया था। कंपनी ने पुलवामा हमले के बाद 18 अप्रैल, 2019 को चंदा दिया था।
कई लोग इसे पाकिस्तानी कंपनी बताकर सवाल उठा रहे हैं।
पड़ताल
क्या पाकिस्तान की है कंपनी?
सोशल मीडिया पर खबरें चल रही हैं कि पाकिस्तान की 'हब पावर कंपनी' ने चुनावी बॉन्ड के जरिए चंदा दिया है, लेकिन हकीकत में यह भारतीय कंपनी है।
फर्जी खबरों की पड़ताल करने वाले ऑल्ट न्यूज के संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने एक्स पर यह जानकारी साझा की।
उन्होंने बताया कि 'हब पावर कंपनी' पूरी तरह भारतीय कंपनी है, जो दिल्ली में पंजीकृत है।
पाकिस्तान की कंपनी का नाम हब पावर कंपनी लिमिटेड (HUBCO) है, जो ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी है।
ट्विटर पोस्ट
दिल्ली में पंजीकृत है कंपनी
Many are falsely claiming 'Hub Power Company' is a Pakistan registered company.
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) March 15, 2024
NO, it's a Delhi based company. pic.twitter.com/I5aeTbiEe7