
दिल्ली: महिला ने प्रेमी देवर के साथ मिलकर की पति की हत्या, जानिए कैसे खुला राज
क्या है खबर?
दिल्ली के उत्तर नगर इलाके में पत्नी द्वारा अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर पति की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना 13 जुलाई की है, लेकिन इसका खुलासा शनिवार को इंस्टाग्राम चैट के जरिए किया गया है। पुलिस ने अब हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी देवर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों ने अपराध को दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया था।
मामला
क्या है पूरा प्रकरण?
दिल्ली पुलिस ने बताया कि मृतक युवक करण देव (36) है। गिरफ्तार आरोपियों में पत्नी सुष्मिता देव और उसका प्रेमी राहुल देव है। राहुल मृतक करण का चचेरा भाई है। पुलिस ने बताया कि 13 जुलाई को जनकपुरी इलाके के एक अस्पताल में करण को मृत घोषित किया गया था। उस दौरान सुष्मिता ने करंट लगने से मौत होने का दावा किया था। इस पर मृतक के पिता और राहुल ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था।
जानकारी
पुलिस ने मौत की परिस्थितियां देखकर कराया पोस्टमार्टम
पुलिस ने बताया कि मौत की परिस्थितियों को देखते हुए करण का पोस्टमार्टम कराने का निर्णय किया गया था और शव को हरिनगर स्थित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया था।
खुलासा
कैसे हुआ हत्या की साजिश का खुलासा?
पुलिस ने बताया कि 16 जुलाई को मृतक के छोटे भाई कुणाल को सुष्मिता के मोबाइल फोन की इंस्टाग्राम चैट में राहुल के साथ हुई संदिग्ध बातचीत मिल गई। इससे कुणाल को हत्या का संदेह हो गया। उसने चैट की वीडियो रिकॉर्डिंग कर उसे पुलिस को सौंप दिया। चैट से पता चला कि सुष्मिता ने 12 जुलाई को करण के खाने में नींद की 15 गोलियां दी थी, लेकिन उसके कुछ भी न होने पर वह चिंतित हो गई थी।
चैट
चैट में दोनों के बीच क्या बातचीत हुई थी?
पुलिस ने बताया कि चैट में सुष्मिता ने राहुल को लिखा, 'दवा लेने के बाद मरने में कितना समय लगता है। उसे खाना खाए 3 घंटे हो गए। न उल्टी हुई, न पॉटी, कुछ भी नहीं। अभी तक मौत भी नहीं हुई। हमें क्या करना चाहिए, कुछ बताओ।' राहुल ने जवाब दिया, 'अगर आप कुछ समझ नहीं पा रहे हैं तो उसे झटका दे दीजिए।' सुष्मिता ने पूछा, "उसे शॉक के लिए कैसे बांधा जाए?' राहुल ने लिखा, 'टेप से।'
बातचीत
चैट में आगे भी जारी रही बातचीत
पुलिस ने बताया चैट में सुष्मिता ने आगे लिखा, 'वह बहुत धीरे-धीरे सांस ले रहा है।' इस पर राहुल ने लिखा, 'जितनी दवाइयां तुम्हारे पास हैं, उसे दे दो।' सुष्मिता ने लिखा, 'मैं उसका मुंह नहीं खोल सकती। मैं पानी तो डाल सकती हूं, पर दवा नहीं दे सकती। तुम इधर आ जाओ, शायद हम सब मिलकर उसे दवा खिला सकें।' पुलिस ने बताया कि इस चैट ने पूरी तरह स्पष्ट कर दिया कि दोनों ने मिलकर हत्या की है।
कार्रवाई
पुलिस ने क्या की कार्रवाई?
पुलिस ने बताया कि चैट मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआत में दोनों ने इसे घटना ही बताया, लेकिन चैट दिखाने के बाद वह टूट गए और अपना अपराध कबूल लिया। सुष्मिता ने बताया कि वह और राहुल 2 साल से रिलेशनशिप में हैं। करवा चौथ से एक दिन पहले करण ने उसे थप्पड़ मारा था और गालियां दी थीं। इससे दुखी होकर उसने उसे रास्ते से हटाने के बारे में सोचा था।
वारदात
आरोपियों ने किस तरह की करण की हत्या?
पुलिस ने बताया कि नींद की गोलियों का असर न होने पर सुष्मिता और राहुल ने उसे करंट लगाकर मारने की योजना बनाई थी। उन्होंने बेहोशी की हालत में ही करण की अंगुली पर करंट लगाया था, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद सुष्मिता ने अपने ससुराल जाकर करण को करंट लगने की बात कही थी। उसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।