Page Loader
दिल्ली: छत काटकर आभूषणों के शोरूम में घुसे चोर, 25 करोड़ का माल उड़ाया
दिल्ली में उमराव ज्वैलर्स के शोरूम से 25 करोड़ रुपये की चोरी (प्रतीकात्मक तस्वीर: पीएक्सहेयर)

दिल्ली: छत काटकर आभूषणों के शोरूम में घुसे चोर, 25 करोड़ का माल उड़ाया

लेखन गजेंद्र
Sep 26, 2023
02:02 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के भोगल इलाके में चोरों ने छत के रास्ते दुकान में दाखिल होकर उमराव ज्वैलर्स के शोरूम से 25 करोड़ रुपये का माल साफ कर दिया। निजामुद्दीन थाने के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में रविवार और सोमवार के बीच यह चोरी हुई। चोर अपने साथ सोने-चांदी और हीरे के कीमती सामान ले गए हैं। पुलिस का कहना है कि शोरूम मालिक ने अंदाजन 25 करोड़ रुपये की चोरी का मामला बताया है। CCTV फुटेज देखी जा रही है।

चोरी

कैसे की चोरी?

पुलिस ने बताया कि शोरूम बाहर से बंद था, लेकिन चोर छत की दीवार काटकर अंदर घुसे और दीवार में एक बड़ा छेद कर स्ट्रांग रूम से गहने चुराकर वारदात को अंजाम दिया। शोरूम मालिक का कहना है कि रविवार को शोरूम बंद करने पर सब कुछ ठीक था। सोमवार को बाजार में छुट्टी होने के कारण दुकान नहीं खोली गई और मंगलवार को आकर देखा तो सामान गायब मिला। पुलिस मामले में लोगों से पूछताछ कर रही है।

ट्विटर पोस्ट

चोरी के बाद शोरूम में जमा भीड़