Page Loader
दिल्ली: लूट का विरोध करने पर 3 बदमाशों ने की रेहड़ी दुकानदार की हत्या
दिल्ली के मंडोली में 500 रुपये के लिए रेहड़ी दुकानदार की चाकू मारकर हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

दिल्ली: लूट का विरोध करने पर 3 बदमाशों ने की रेहड़ी दुकानदार की हत्या

लेखन गजेंद्र
Sep 06, 2023
11:47 am

क्या है खबर?

दिल्ली के हर्ष विहार थाना क्षेत्र के मंडोली इलाके में 3 बदमाशों ने एक रेहड़ी दुकानदार को घेर लिया और उससे 500 रुपये मांगे। रुपये न देने पर आरोपियों ने चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, घटना 31 अगस्त की रात को हुई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी सलमान (25) के रूप में हुई है। वह ज्योतिनगर के पास पानी की रेहड़ी लगाता था। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

हत्या

जेब से 500 रुपये और मोबाइल लेकर फरार हुए थे आरोपी

इंडिया टुडे के मुताबिक, 31 अगस्त की रात मंडोली में श्मशान घाट के पास कुछ लोगों ने सलमान को लूट के इरादे से घेर लिया और उससे पैसे मांगे। घटना के समय सलमान के पास सिर्फ 500 रुपये और मोबाइल था। रिपोर्ट के मुताबिक, रुपये न देने पर एक आरोपी ने सलमान को पीछे से पकड़ा और दूसरे ने कई बार चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी हत्या के बाद पैसे और मोबाइल लेकर भाग गए।

जांच

कैसे पकड़े गए आरोपी?

पुलिस ने बताया कि सलमान की वारदात से पहले रात 10ः30 बजे अपनी मां से बात हुई थी। इसके बाद उनका सलमान से संपर्क नहीं हुआ। पुलिस को वारदात की जानकारी अगली सुबह 7ः00 बजे मिली। पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर की मदद से 21 वर्षीय अभिषेक ठाकुर समेत 2 नाबालिगों को पकड़ा। एक नाबालिग अभी फरार है। आरोपियों ने हत्या के बाद सलमान का मोबाइल 1,600 रुपये में बेच दिया और वे नजफगढ़ में रिश्तेदार के यहां थे।